Coronavirus News: कोरोना की वजह से खाली दिख रहा दुनिया भर का एयरपोर्ट, IATA को हो सकता है 113 करोड़ डॉलर का नुकसान

By अनुराग आनंद | Updated: March 7, 2020 11:25 IST2020-03-07T11:25:11+5:302020-03-07T11:25:11+5:30

अंतराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) को कोरोना वायरस की वजह से 63 करोड़ डॉलर से लेकर 113 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है।

Coronavirus News: international air tourist association may suffer $ 113 million in damage due to corona virus and facebook closed office | Coronavirus News: कोरोना की वजह से खाली दिख रहा दुनिया भर का एयरपोर्ट, IATA को हो सकता है 113 करोड़ डॉलर का नुकसान

एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस का सबसे अधिक असर चीन के एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। फेसबुक ने शु्क्रवार को बताया कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है

कोरोना वायरस की वजह से लोग घरों से बाहर घूमने के लिए कहीं जाने से परहेज कर रहे हैं। यही नहीं दफ्तर के काम से भी लोग विदेश जाने से बच रहे हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों की सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को विदेश जाने से मना किया है। इसी वजह से दुनिया के अलग-अलग देशों में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट खाली दिख रहा है। जिन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारी होती थी, वह एयरपोर्ट अब खाली है। 

यही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) को कोरोना वायरस की वजह से 63 करोड़ डॉलर से लेकर 113 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो इसका सबसे अधिक असर चीन के एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। 

इसके अलावा, बता दें कि फेसबुक ने शु्क्रवार को बताया कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है। यह कदम सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में शुक्रवार को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

ई-मेल के जरिये जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘हमने गहन सफाई के लिए तत्काल प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को 13 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गई है।’’

प्रवक्ता के मुताबिक संक्रमित कर्मी 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन कार्यालय गया था। इसलिए सोमवार तक लंदन कार्यालय को भी गहन सफाई के लिए बंद किया गया है और तब तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।

फेसबुक पहले ही अगले आदेश तक अपने शंघाई कार्यालय को बंद कर चुका है। इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सिफारिश की गई।

Web Title: Coronavirus News: international air tourist association may suffer $ 113 million in damage due to corona virus and facebook closed office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे