ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, दोगुने रफ्तार से फैला रहा है संक्रमण

By अनुराग आनंद | Updated: January 9, 2021 15:13 IST2021-01-09T15:04:28+5:302021-01-09T15:13:00+5:30

अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 2 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना का नया स्ट्रेन अमेरिका के लिए और अधिक खतरनाक हो सकता है।

Coronavirus New strain: After Britain now america task force warns of possible usa variant 50 percent more | ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, दोगुने रफ्तार से फैला रहा है संक्रमण

अमेरिका में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन (फाइल फोटो)

Highlightsबीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना से 3 हजार लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है।अमेरिका में ब्रिटेन के नए कोरोना वायरस के अब तक कुल 52 मामलों की पहचान की गई है।इसके अलावा अमेरिका में कोरोना वायरस के ब्रिटेन से अलग वेरिएंट भी पाए गए हैं, जो तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस संक्रमण से अमेरिका समेत दुनिया के कई ताकतवर मुल्क तबाह हो गए हैं। अब भी संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन फैल चुका है। अब अमेरिका में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने की खबर आ रही है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का जो नया स्ट्रेन सामने आया है, बताया जा रहा है कि कोरोना का वह नया रूप 50 फीसदी तेजी से फैल रहा है। कोरोना का ये नया स्ट्रेन ब्रिटेन से अलग है।

इससे साफ जाहिर है कि कोरोना का नया वेरिएंट सिर्फ एक तरह का नहीं है, बल्कि वह अब तक कई तरह से अपने स्वरूप को बदलकर इंसानों को नुकसान पहुंचा रहा है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने इस नए वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह किया है।

चिंताजनक! कोरोनाचा आणखी एक नवा स्ट्रेन समोर येणार; वैज्ञानिकांची धोक्याची सुचना - Marathi News | Coronavirus new strain nigeria scientist study coronavirus variant | Latest health News ...

कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने अलग-अलग राज्यों को ये जानकारी दी है-

बता दें कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने अलग-अलग राज्यों को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दोगुने रफ्तार से इसका संक्रमण फैल रहा है। साथ ही कहा है कि वायरस के इस नए वैरिएंट को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालन करने की भी जरूरत है।

एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए हालांकि यह भी बताया है कि टास्क फोर्स को जो नया स्ट्रेन मिला है वो ब्रिटेन वाले स्ट्रेन की तरह व्यवहार कर रहा है।

Everything you need to know about

ब्रिटेन का नया कोरोना वायरस स्ट्रेन अमेरिका में कहां कितना मिला-

इसके अलावा, यदि ब्रिटेन से अमेरिका पहुंचने वाले स्ट्रेन की बात की जाए तो उसके बारे में अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के नए कोरोना वायरस के अब तक कुल 52 मामलों की पहचान की गई है, जिसमें 26 कैलिफोर्निया में, फ्लोरिडा में 22, कोलोराडो में दो और जॉर्जिया और न्यूयॉर्क में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

New strain of coronavirus detected in 8 European countries | english.lokmat .com

24 घंटे में अमेरिका में सामने आए रिकॉर्ड 2.90 लाख नए मामले-

अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 2 लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोरोनोवायरस मामलों के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार बीते 24 घंटे में 2 लाख 90 हजार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमण से हुई मौत के मामले में भी अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां अभी तक कुल 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के कारण मारे गए हैं। बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना से 3 हजार लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है।

Web Title: Coronavirus New strain: After Britain now america task force warns of possible usa variant 50 percent more

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे