कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 24 लाख पार, 1.65 लाख मौतें, तुर्की पर टूटा कहर

By निखिल वर्मा | Updated: April 20, 2020 10:46 IST2020-04-20T09:58:00+5:302020-04-20T10:46:41+5:30

कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. अमेरिका में कोविड-19 से 24 घंटे के भीतर करीब 1561 लोगों की मौत हो गई. यूएस में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 40,575 पहुंच गई है जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

Coronavirus: More than 24 lakh cases of covid 19 worldwide 165000 deaths US uk italy france in trouble | कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोविड-19 केसों की संख्या 24 लाख पार, 1.65 लाख मौतें, तुर्की पर टूटा कहर

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में सामने आए कुल मामलों में करीब आधे मामले यूरोप से ही हैंभारत में अब तक कोरोना वायरस के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 1.65 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।अमेरिका और  इटली के बाद स्पेन में भी मौतों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। वहीं फ्रांस और इटली में तबाही मची हुई है। 

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 40000 के पार पहुंची

मेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका में यह आंकड़ा बताया गया है। तालिका के मुताबिक, देश में 40,575 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं।

चीन से आगे निकला तुर्की

तुर्की में 2000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से मारे गये हैं जबकि इस बीमारी के 86,306 नये मामले सामने आये हैं। केसों की संख्या के मामले में तुर्की ने चीन को पीछे छोड़ दिया है।

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले

रोग नियंत्रण यूरोपीय केंद्र (ईसीडीसी) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को ईसीडीसी की वेबसाइट पर जारी तालिका के मुताबिक, महाद्वीप में स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है। इसके मुताबिक, यूरोप में इटली में सबसे अधिक 23,277 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम का स्थान है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका764,63640,575
स्पेन198,67420,453
इटली178,97223,660
फ्रांस152,89419,718
जर्मनी141,3974,352
इंग्लैंड120,06716,060
तुर्की86,3062,017
चीन82,7474,632
ईरान82,2115,118
रूस42,853361

चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में आई कमी

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

करीब 54 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 16.17 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 6.25 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 54,222 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 17 हजार पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 17265  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 543 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 14175 हैं और 2546 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 77 विदेशी नागरिक हैं। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 869 नए मामले सामने आए

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 869 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 8,348 हो गई। सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत में अब तक 3,822, सिंध में 2,537, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,137, बलूचिस्तान में 376, गिलगित-बाल्टिस्तान में 257, इस्लामाबाद में 171 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 48 मामले सामने आए हैं।'' रविवार को नौ मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 168 तक पहुंच गई।

Web Title: Coronavirus: More than 24 lakh cases of covid 19 worldwide 165000 deaths US uk italy france in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे