अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत, रैंड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पहले अमेरिकी सांसद

By भाषा | Updated: March 23, 2020 06:03 IST2020-03-23T06:03:10+5:302020-03-23T06:03:10+5:30

वाशिंगटन, 22 मार्च (भाषा) अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है।

Coronavirus: More than 100 people died in US in last 24 hours, Senator Rand Paul positive with COVID-19 | अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत, रैंड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पहले अमेरिकी सांसद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

Highlightsवाशिंगटन, 22 मार्च (भाषा) अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है। अमेरिका में केंटकी के सांसद रैंड पॉल ने कहा है कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। रिपब्लिकन सांसद पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले अमेरिकी सीनेट के पहले सदस्य हैं।

वाशिंगटन, 22 मार्च (भाषा) अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया। अब तक सबसे अधिक न्यूयार्क (114 मौतें), वाशिंगटन (94मौतें) और कैलीफोर्निया (28मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कम से कम 30 हजार लोग इस विषाणु से संक्रमित हुए हैं।

रैड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पहले अमेरिकी सांसद

अमेरिका में केंटकी के सांसद रैंड पॉल ने कहा है कि जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। रिपब्लिकन सांसद पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले अमेरिकी सीनेट के पहले सदस्य हैं।

उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और पृथक हैं। पेशे से चिकित्सक पॉल ने कहा कि उनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आये थे लेकिन काफी यात्राएं करने एवं कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर सावधानीवश उनका परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें ध्यान नहीं है कि वह किसी संक्रमित व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क में आये थे या नहीं।

Web Title: Coronavirus: More than 100 people died in US in last 24 hours, Senator Rand Paul positive with COVID-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे