लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: न्यूयॉर्क में हो सकती है 16000 मौतें, दुनिया भर में 9.55 लाख केस, 48500 लोगों ने दम तोड़ा

By निखिल वर्मा | Updated: April 2, 2020 18:07 IST

आज कोरोना वायरस (Covid-19) के दुनिया भर में अब तक 20 हजार नए केस मिले हैं. इसी के साथ कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.55 लाख पार कर गई है.

Open in App
ठळक मुद्देस्पेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 923 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर गुरुवार को 10000 पार कर गई। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक रखा गया है।

कोरोना वायरस महामारी संकट जूझ रही दुनिया में कोविड-19 के मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार (2 अप्रैल) को कोरोना से मरने वालों की संख्या 48500 पार पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप प्रमुख ने कहा है कि आंकड़े दर्शाते हैं कि इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले 95 प्रतिशत से अधिक लोगों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी।

कोरोना वायरस से स्पेन में 10,000 से अधिक लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 923 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर गुरुवार को 10000 पार कर गई। वहीं, एक लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इटली के बाद विश्व में स्पेन में ही इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। स्पेन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 10003 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,04,118 पहुंच गई है। 

कोरोना वायरस से न्यूयॉर्क में 16 हजार लोगों की मौत हो सकती है 

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें। साथ ही कुओमो ने चेताया कि उनके शहरों को भी न्यूयॉर्क जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है, जहां संक्रमण से करीब 16 हजार लोगों की जान जा सकती है। महामारी पर अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में कुओमो ने गेट्स फाउंडेशन से जुडे़ एक समूह के हवाले से दर्शाए गए मौत के अनुमानों के आंकड़ों की ओर ध्यान दिलाया। इन अनुमानों के मुताबिक, महामारी के समाप्त होने तक 93000 अमेरिकियों और 16000 न्यूयॉर्क वासियों की मौत हो जाएगी।

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक रखा गया है। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले मोसाद प्रमुख योस्सी कोहेन तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात समेत सभी शीर्ष अधिकारियों को पृथक कर दिया गया है। एक शीर्ष सहायक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी पृथक रह रहे थे लेकिन वे अभी तक जांच में संक्रमित नहीं पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि लित्जमैन और उनकी पत्नी पृथक रह रहे हैं, वे ठीक हैं तथा उनका इलाज चल रहा है। पिछले दो हफ्तों में मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों से भी पृथक रहने का अनुरोध किया जाएगा। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका2153575113
इटली11057413155
स्पेन11023810003
चीन815893318
जर्मनी 78983948
फ्रांस569894032
ईरान504683160
इंग्लैंड294742352
स्विट्जरलैंड18267505
तुर्की15679277

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 48 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 203 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 9.55 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 48500 से ज्यादा मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 36 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 7 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 2.02 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 36205 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 1965 मामले

कोविड​​-19 मामलों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1965 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई। पिछले 24 घंटे भारत में 328 मामले सामने आए हैं जबकि और 12 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 1764 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 150 लोग ठीक हो चुके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2200 पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 2291 पहुंच गई । अबतक कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हुई है जबकि 107 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 12 लोगों की हालत नाजुक है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तानसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO