Corona: भारत में गिरावट लेकिन दुनिया में मौतों की संख्या में 9% का इजाफा, एक हफ्ते में 59 हजार लोगों की गई जान, WHO ने चेताया

By अनिल शर्मा | Updated: February 3, 2022 11:35 IST2022-02-03T11:20:49+5:302022-02-03T11:35:21+5:30

WHO डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस ने कहा है कि दुनिया के लगभग सभी क्षेत्रों में मौतों का आंकड़ा बढ़ना चिंता का विषय है। WHO का कहना है कि हाल के दिनों में भारत समेत दुनिया के कई देशों द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के बाद ऐसी स्थिति बनी है।

coronavirus case decline in India but 9 percent increase deaths number in world | Corona: भारत में गिरावट लेकिन दुनिया में मौतों की संख्या में 9% का इजाफा, एक हफ्ते में 59 हजार लोगों की गई जान, WHO ने चेताया

Corona: भारत में गिरावट लेकिन दुनिया में मौतों की संख्या में 9% का इजाफा, एक हफ्ते में 59 हजार लोगों की गई जान, WHO ने चेताया

Highlightsभारत में एक हफ्ते (24 से 30 जनवरी) के बीच कोरोना मामलों में 12 फीसदी की गिरावट आई हैदुनिया में पिछले 10 हफ्तों में कोरोना के 9 करोड़ नए मामले सामने आ चुके हैं

नई दिल्लीः भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार में कमी आई है लेकिन दुनियाभर में इस संक्रमण से मरनेवालों की संख्या में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इन आंकड़ों को मद्देनजर WHO ने कहा है कि ओमीक्रॉन को कोरोना का माइल्ड वैरिएंट मानते हुए कई देशों में कोविड प्रतिबंधों में ढील देना जल्दबाजी है। स्वास्थ्य संगठन ने चेताते हुए कहा कि ओमीक्रॉन का नया सब-वैरिएंट जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कोरोना संकट की मौजूदा लहर के जल्द खत्म होने की संभावनाओं को झटका लगा है।

WHO डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस ने कहा है कि दुनिया के लगभग सभी क्षेत्रों में मौतों का आंकड़ा बढ़ना चिंता का विषय है। WHO का कहना है कि हाल के दिनों में भारत समेत दुनिया के कई देशों द्वारा कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के बाद ऐसी स्थिति बनी है। आंकड़ों के मुताबिक डेनमार्क में हर दिन औसतन 50 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं।

भारत में कई राज्यों ने कोविड पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड तेलंगाना, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने कोविड प्रतिबंधों को घटाया है। कई राज्यों में स्कूल, थिएटर और बाजारों को पहले की तरह खोलने की अनुमति दी गई है।

वायरस ने एक हफ्ते में 59 हजार लोगों की जानें लीं

पाबंदियों को कम किए जाने को लेकर स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है। दुनियाभर के देशों को चेताया है कि ओमीक्रॉन को हल्के लक्षणवाले वायरस मानने की गलती ना करें। WHO ने कहा है कि ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद से दुनिया भर में पिछले 10 हफ्तों में ही कोरोना के 9 करोड़ नए मामले सामने आ चुके हैं। ये 2020 में आए कुल कोरोना मामलों से भी ज्यादा हैं। संगठन ने कहा कि बीते हफ्ते (24-30 जनवरी) दुनिया भर में 2.2 करोड़ नए कोरोना सामने आए। वहीं इस वायरस से 59 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान मौतों की संख्या में 9% का इजाफा हुआ। भारत की बात करें तो 24 से 30 जनवरी के बीच नए कोरोना मामलों में 12% की गिरावट देखी गई। इस दौरान 18 लाख 55 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए।

Web Title: coronavirus case decline in India but 9 percent increase deaths number in world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे