कोरोना वायरस: बेथलहम में क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में बहुत कम लोग शामिल हुए
By भाषा | Updated: December 6, 2020 10:27 IST2020-12-06T10:27:49+5:302020-12-06T10:27:49+5:30

कोरोना वायरस: बेथलहम में क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में बहुत कम लोग शामिल हुए
बेथलहम (फलस्तीन), छह दिसंबर (एपी) बेथलहम में क्रिसमस ट्री को रंगे-बिरंगे प्रकाश से सरोबार करने के कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग एकत्र होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दर्जनभर लोगों ने ही इस कार्यक्रम में भाग लिया।
‘चर्च ऑफ द नेटिविटी’ के निकट मांगेर स्क्वेयर में क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में स्थानीय निवासियों एवं धार्मिक नेताओं के एक छोटे समूह ने हिस्सा लिया। ईसाइयों का मानना है कि यहीं यीशु का जन्म हुआ था। अन्य लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम से संबंधित प्रतिबंधों के कारण इस कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण देखा और वे इसमें सीधे शामिल नहीं हुए।
फलस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह समेत कुछ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए।
शतायेह ने कहा कि फलस्तीनी नेतृत्व ‘‘(इजराइली) कब्जे से और दृढ़ता से निपटने’’ तथा प्रतिद्वंद्वी अतिवादी हमास समूह के साथ आंतरिक राजनीतिक विभाजन समाप्त करने के संकल्प के साथ नव वर्ष का स्वागत कर रहा है।
बेथलहम के मेयर एंटन सलमान ने कहा कि इस बार क्रिसमस ट्री को रोशनी से सरोबार करने का समारोह मनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया और इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।