कोरोना वायरसः एशिया से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगाई पापुआ न्यू गिनी ने, चीन की उड़ानें निलंबित कीं ब्रिटिश एयरवेज ने

By भाषा | Published: January 29, 2020 01:32 PM2020-01-29T13:32:38+5:302020-01-29T13:32:38+5:30

ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में कहा ‘‘हमने चीन से आने और वहां जाने वाली सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं।’’ बयान में आगे कहा गया है कि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की ओर से, अत्यंत आवश्यक होने पर ही चीन की यात्रा करने का परामर्श दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Corona virus: Papua New Guinea banned passengers coming from Asia, British Airways suspended flights to China | कोरोना वायरसः एशिया से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगाई पापुआ न्यू गिनी ने, चीन की उड़ानें निलंबित कीं ब्रिटिश एयरवेज ने

मंत्रालय ने घोषणा की कि पापुआ न्यू गिनी की इकलौती आधिकारिक जमीनी सीमा भी बृहस्पतिवार से सील कर दी जाएगी।

Highlightsघातक कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती तौर पर एशिया से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए बुधवार को अपने हवाईअड्डे और बंदरगाह बंद कर दिए।एशियाई हवाईअड्डों और बंदरगाहों से आने वाले सभी लोगों को आज से देश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ब्रिटिश एयरवेज ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से आने और जाने वाली अपनी सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में कहा ‘‘हमने चीन से आने और वहां जाने वाली सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं।’’ बयान में आगे कहा गया है कि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की ओर से, अत्यंत आवश्यक होने पर ही चीन की यात्रा करने का परामर्श दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

पापुआ न्यू गिनी ने घातक कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती तौर पर एशिया से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए बुधवार को अपने हवाईअड्डे और बंदरगाह बंद कर दिए। एयरलाइनों और नौका संचालकों को भेजे संदेश में आव्रजन मंत्रालय ने कहा, ‘‘एशियाई हवाईअड्डों और बंदरगाहों से आने वाले सभी लोगों को आज से देश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’’

मंत्रालय ने घोषणा की कि पापुआ न्यू गिनी की इकलौती आधिकारिक जमीनी सीमा भी बृहस्पतिवार से सील कर दी जाएगी। पापुआ न्यू गिनी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। एशियाई देशों से लौटने वाले पापुआ न्यू गिनी के रहवासियों को 14 दिन तक चिकित्सीय रूप से अलग-थलग रखा जाएगा।

Web Title: Corona virus: Papua New Guinea banned passengers coming from Asia, British Airways suspended flights to China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे