Coronavirus: वायरस से संदिग्ध संक्रमित लोगों से भरा होटल गिरा, 20 की मौत, 69 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला व्यक्ति

By भाषा | Published: March 11, 2020 11:17 AM2020-03-11T11:17:03+5:302020-03-11T12:02:01+5:30

क्वांझू में स्थित इस होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमितों को पृथक रखने के लिए किया जा रहा था। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

corona virus: Man rescued after 69 hours in rubble of fallen China hotel | Coronavirus: वायरस से संदिग्ध संक्रमित लोगों से भरा होटल गिरा, 20 की मौत, 69 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला व्यक्ति

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Highlightsचीन में कोरोना वायरस से अब तक 80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैंकोरोना वायरस से चीन में 22 और लोगों की मौत, मामले घटने के बाद कई अस्थायी अस्पताल बंद

बीजिंगः दक्षिण पूर्वी चीन में एक होटल के मलबे में से 69 घंटे बाद एक शख्स को जीवित निकाला गया है। इस होटल के ढहने के कारण कम से कम 20 अन्य लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि मंगलवार दोपहर को मलबे में से निकाले जाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शनिवार को होटल के ढहने के बाद से नौ अन्य लोग लापता हैं। इससे पहले सोमवार की आधी रात को 10 साल के एक बच्चे और उसकी मां को मलबे में से निकाला गया था। वे मलबे में 52 घंटे तक फंसे रहे थे। मलबे में से जीवित निकाले गए सभी तीन लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। क्वांझू में स्थित इस होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमितों को पृथक रखने के लिए किया जा रहा था। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 80,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से चीन में 22 और लोगों की मौत, मामले घटने के बाद कई अस्थायी अस्पताल बंद

चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है। जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं। वहीं संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए। वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट के बाद अधिकारियों ने वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में 11 अस्थायी अस्पतालों को बंद कर दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि देश भर में 40 नए मामले सामने आए और रविवार को 22 लोगों की मौत हो गई।

रविवार तक संक्रमण के मामलों की संख्या 80,735 पर पहुंच गई जिनमें 3,119 मृतक, इलाज करा रहे 19,016 मरीज और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 58,600 लोग शामिल हैं। रविवार को हुई मौतों में से 21 हुबेई प्रांत में और एक गुआंगदोंग प्रांत में हुई। आयोग ने बताया कि 60 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है। इसी के साथ संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 421 पर पहुंच गई। रविवार को ही संक्रमण के चार ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमित व्यक्ति विदेश से आए थे। ये सभी मामले गांसू प्रांत के हैं। एनएचसी ने बताया कि अब तक ऐसे 67 मामले सामने आए हैं जो बाहर से संक्रमित होकर चीन पहुंचे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि रविवार तक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में तीन मौतों के साथ 114 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं मकाऊ एसएआर में 10 मामलों की पुष्टि हुई और ताइवान में एक मौत समेत 45 मामलों की पुष्टि हुई है।

इस बीच, चीन ने वुहान में सभागारों और खेल परिसरों जैसे बड़े सार्वजनिक स्थानों में बनाए गए कई अस्थायी अस्पतालों को तोड़ना शुरू कर दिया है। ये सभी अस्पताल जनवरी और फरवरी में वायरस के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए बनाए गए थे। चीन ने महज 10 दिनों में 2,300 बेड की क्षमता वाले दो अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर लिया था और बाद में मरीजों की तादाद को देखते हुए सार्वजनिक इमारतों को अस्पतालों में बदलना शुरू कर दिया था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वुहान में बनाए गए इन दो अस्थायी अस्पतालों को रविवार को बंद कर दिया गया। खबरों के मुताबिक शहर में 11 अन्य अस्थायी अस्पतालों को भी बंद कर दिया गया।

Web Title: corona virus: Man rescued after 69 hours in rubble of fallen China hotel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे