''न्यूयार्क में कोरोना वायरस संक्रमण एशिया से आए यात्री नहीं बल्कि संभवत: यूरोप से आए यात्री लेकर आए''

By भाषा | Published: April 9, 2020 02:43 PM2020-04-09T14:43:43+5:302020-04-09T14:43:43+5:30

एनवाययू ग्रॉसमैन स्कूल आफ मेडिसिन के एक अन्य अध्ययन में भी कुछ इसी तरह के निष्कर्ष निकले हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 31 जनवरी को चीन से लौटे विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगाई थी लेकिन अधिकतर यूरोपीय देशों से आए यात्रियों के प्रवेश पर रोक 11 मार्च को लगाई गई थी।

Corona virus infection in New York did not bring travelers from Asia but probably travelers from Europe says new york times report | ''न्यूयार्क में कोरोना वायरस संक्रमण एशिया से आए यात्री नहीं बल्कि संभवत: यूरोप से आए यात्री लेकर आए''

अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है।

Highlightsअमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है।9—11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गये थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूयार्क। न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयार्क में कोरोना वायरस संक्रमण एशिया से आए यात्री नहीं बल्कि संभवत: यूरोप से आए यात्री लेकर आए। इस रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना वायरस का केंद्र बन चुके न्यूयार्क में, मार्च में पहला पुष्ट मामला सामने आने से कई हफ्ते पहले से यह संक्रमण फैल रहा था। न्यूयार्क टाइम्स के शोध में पता चला कि कोविड-19 संक्रमण के फैलने का पता लगाया जा सकता था बशर्ते गहन जांच कार्यक्रम चलाया जाता। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयार्क में कोविड-19 का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था लेकिन यह राज्य में फरवरी मध्य से ही फैलना शुरू हो गया था।

यह संक्रमण एशिया से नहीं बल्कि मुख्य रूप से यूरोप से आए यात्री लाए। इस अध्ययन के सह शोधकर्ता माउंट सिनाई में इचान स्कूल आफ मेडिसिन में जिनेटिक विशेषज्ञ हर्म वान बकेल ने कहा, ‘‘बहुसंख्यक लोग साफ तौर से यूरोप से आए यात्री हैं।’’ एनवाययू ग्रॉसमैन स्कूल आफ मेडिसिन के एक अन्य अध्ययन में भी कुछ इसी तरह के निष्कर्ष निकले हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 31 जनवरी को चीन से लौटे विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगाई थी लेकिन अधिकतर यूरोपीय देशों से आए यात्रियों के प्रवेश पर रोक 11 मार्च को लगाई गई थी।

न्यूयार्क में कोरोना से एक दिन में  779 लोगों की मौत

अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी दी। कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ सकती है। कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है। दुखद समाचार असल में भयानक है। मरने वालों की संख्या एक दिन में अबतक सबसे अधिक है। यह संख्या 779 तक पहुंच गयी है। आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और यह नयी उंचाई तक पहुंच गयी है। मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गयी थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी। कुओमो ने कहा कि 9—11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गये थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Corona virus infection in New York did not bring travelers from Asia but probably travelers from Europe says new york times report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे