रूस में कोरोना वायरस का कहर, 101 मेडिकलकर्मियों की मौत, केसों की संख्या 3.62 लाख पार

By भाषा | Updated: May 27, 2020 12:27 IST2020-05-27T12:27:54+5:302020-05-27T12:27:54+5:30

अमेरिका और ब्राजील के बाद रूस दुनिया का तीसरा देश है जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित है। रूस में संक्रमण के 360,000 से अधिक मामले हैं और 3,807 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona virus havoc in Russia, 101 medical workers killed, cases exceeded 3.62 lakh | रूस में कोरोना वायरस का कहर, 101 मेडिकलकर्मियों की मौत, केसों की संख्या 3.62 लाख पार

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 3.5 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम के विशेषज्ञों ने रूस में ज्यादा मामले और कम मौतों पर सवाल उठाए हैं रूस ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों के कारण मृतकों की संख्या कम रही है।

मॉस्को:  रूस में कोरोना वायरस से 101 मेडिकलकर्मियों की मौत हो गई है। रूस के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों ने इस आधिकारिक आंकड़े पर सवाल उठाए और उनका मानना है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है। चिकित्साकर्मियों ने इस संक्रामक रोग से मरने वाले अपने सहकर्मियों की एक ऑनलाइन सूची बनाई है जिसमें 300 से अधिक नाम हैं। देश में कम मृत्यु दर ने विशेषज्ञों के बीच संदेह पैदा कर दिया है कि उनका मानना है कि अधिकारियों ने आंकड़ों में हेरफेर किया है और राजनीतिक कारणों से मरने वाले लोगों की असल संख्या छुपाई है। रूस के अधिकारियों ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया और दलील दी कि कम मृत्यु दर इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए उठाए प्रभावी कदमों को दर्शाती है। 

मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत

मेक्सिको के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 501 लोगों की मौत हुई और पहली बार यह आंकड़ा 500 से पार चला गया है। देश में संक्रमण के अब तक 74,560 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 8,134 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि देश में जांच की दर काफी कम है। मेक्सिको में रोजाना मृतकों की संख्या अब अमेरिका के करीब पहुंच रही है जो कि लगभग 620 है। हालांकि ब्राजील में अभी एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है।

Web Title: Corona virus havoc in Russia, 101 medical workers killed, cases exceeded 3.62 lakh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे