फिलीपींस के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतेर्ते ने साम्यवादी विद्रोहियों पर ग्रामीणों को नकदी एवं भोजन पहुंचाने जा रहे दो सैनिकों की हत्या करने का आरोप लगाया और देश में मार्शल लॉ लगाने की धमकी दी। फिलीपींस दुनिया के अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने की कोशिश कर रहा है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने शुक्रवार को कहा कि दुतेर्ते ने कैबिनेट के अधिकारियों के साथ बैठक में मनीला और कई प्रांतों एवं शहरों में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ाने की मंजूरी दी। दुतेर्ते ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में साम्यवादी विद्रोहियों से कहा, ‘‘मैं हरेक को चेतावनी दे रहा हूं और सशस्त्र बलों एवं पुलिस को नोटिस दे रहा हूं कि मैं मार्शल लॉ लागू कर सकता हूं। इसके बाद पीछे नहीं हटा जाएगा।’’
दुतेर्ते ने आरोप लगाया कि ‘न्यू पीपुल्स आर्मी’ के गुरिल्ला ने बड़ी कंपनियों से बड़ी राशि जबरन वसूली और मृत जवानों के हथियार चुराए हैं। विद्रोहियों ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि वे ग्रामीणों की इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं। फिलीपींस में कोविड-19 के 7,000 मामले सामने आए हैं और 462 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
दुनियाभर में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 27 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं और 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरी तरह अमेरिका प्रभावित हुआ है, उसके स्पेन और इटली का नंबर आता है।