भारत की यूएनएससी अध्यक्षता के अंतिम दिन तीन प्रस्तावों को विस्तार देने पर सर्वसम्मति

By भाषा | Updated: August 31, 2021 15:42 IST2021-08-31T15:42:54+5:302021-08-31T15:42:54+5:30

Consensus on expanding three resolutions on the last day of India's UNSC presidency | भारत की यूएनएससी अध्यक्षता के अंतिम दिन तीन प्रस्तावों को विस्तार देने पर सर्वसम्मति

भारत की यूएनएससी अध्यक्षता के अंतिम दिन तीन प्रस्तावों को विस्तार देने पर सर्वसम्मति

भारत की अध्यक्षता के अंतिम दिन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन प्रस्तावों को विस्तार दिये जाने को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया, विशेषकर फलस्तीन के मुद्दे को लेकर परिषद की बैठकों की अध्यक्षता की। इसके अलावा भारत ने माली प्रतिबंधों, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) और यूएनएसओएम (सोमालिया) से संबंधित, संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रस्तावों को विस्तार देने पर चर्चा की और इन्हें स्वीकार किया।विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया, विशेष रूप से फलस्तीनी मुद्दे पर परिषद की बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, ''आज की बैठकों के साथ, भारत की सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। हमारी प्रत्येक पहल को यथासंभव, सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।'' पंद्रह सदस्यीय परिषद की एक महीने तक चलने वाली भारत की अध्यक्षता का मंगलवार को अंतिम दिन है। इस महीने के दौरान, भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने विभिन्न शांति एवं सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा को सफलतापूर्वक संचालित किया। इनमें अफगानिस्तान, म्यांमा, सीरिया, यमन और मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया पर चर्चाएं शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consensus on expanding three resolutions on the last day of India's UNSC presidency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे