Colorado ski lift cracks: बाप रे बाप, जान बची तो?, ‘स्की लिफ्ट’ में दरार, फंसे 174 को बचाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 10:40 IST2024-12-23T10:39:52+5:302024-12-23T10:40:31+5:30

Colorado ski lift cracks: घटना बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए ‘स्कीइंग’ के वास्ते जाने के दौरान हुई।

Colorado ski lift cracks 170 snowboarders and skiers rescued Winter Park Resort | Colorado ski lift cracks: बाप रे बाप, जान बची तो?, ‘स्की लिफ्ट’ में दरार, फंसे 174 को बचाया

file photo

Highlightsलिफ्ट के एक हिस्से में दरार का पता चला था।हिस्से में दरार आई थी उसे कर्मचारी बदल रहे हैं।

Colorado ski lift cracks: अमेरिकी राज्य कोलोराडो में ‘स्की लिफ्ट’ में दरार आने के कारण उसमें फंसे 174 लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ‘स्की लिफ्ट’ में दरार कैसे आई। यह घटना बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए ‘स्कीइंग’ के वास्ते जाने के दौरान हुई। डेनवर से लगभग 113 किलोमीटर पश्चिम में स्थित विंटर पार्क रिजॉर्ट की प्रवक्ता जेन मिलर ने बताया रिजॉर्ट में लिफ्ट शनिवार को दोपहर के बाद अपने आप बंद हो गई। लिफ्ट के एक हिस्से में दरार का पता चला था।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट में सवार लोगों को लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मिलर ने बताया कि रविवार को लिफ्ट के जिस हिस्से में दरार आई थी उसे कर्मचारी बदल रहे हैं।

Web Title: Colorado ski lift cracks 170 snowboarders and skiers rescued Winter Park Resort

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे