लाइव न्यूज़ :

हांगकांग में फिर हुईं झड़पें, पुलिस ने प्रदर्शनकारी पर चलाई गोली

By भाषा | Updated: November 12, 2019 14:19 IST

हांगकांग: एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उनके बीच मोटरसाइकिल दौड़ाता नजर आता है। पुलिस ने कहा कि इन घटनाओं की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई का यह कहकर बचाव किया कि खुद की सुरक्षा में ऐसा करना आवश्यक हो गया था। 

Open in App

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हांगकांग में ताजा झड़पों की खबरें हैं। पांच महीने से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन में मंगलवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने सुबह की ट्रेनों के आवागमन में बाधा डाली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। कई विश्वविद्यालय परिसरों के आसपास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। स्थिति के चलते शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं रद्द कर दी गईं।

सबवे आंशिक रूप से बंद कर दिए गए। एक ट्रेन से यात्रियों को स्टेशन से कुछ पहले ही उतार दिया गया। हाल के दिनों में दुकानों और ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिली हैं तथा प्रदर्शनकारियों और चीन समर्थकों के बीच झड़पें होने की घटनाएं भी हुई हैं। हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने सलाहकारों के साथ साप्ताहिक बैठक के बाद मीडिया से कहा कि सुबह के समय परिवहन को बाधित करना एक ‘‘अत्यंत स्वार्थी कृत्य’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जो आज भी काम पर तथा स्कूल जा रहे हैं।’’ कल सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के दौरान एक प्रदर्शनकारी के पेट में गोली मार दी थी।

वहीं, दूसरी घटना में एक विवाद के चलते एक व्यक्ति को आग लगा दी गई। हांगकांग के अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों ही लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उनके बीच मोटरसाइकिल दौड़ाता नजर आता है। पुलिस ने कहा कि इन घटनाओं की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई का यह कहकर बचाव किया कि खुद की सुरक्षा में ऐसा करना आवश्यक हो गया था। 

टॅग्स :हॉन्ग कॉन्ग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

विश्वHong Kong Fire Accident: हांगकांग में आवासीय परिसर में आग लगने से 44 की मौत, 279 अब भी लापता

विश्वहांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार, 13 की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका