‘किल द बिल’ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 26 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 09:02 IST2021-04-04T09:02:01+5:302021-04-04T09:02:01+5:30

Clashes between police and protesters during 'Kill the Bill' demonstrations, 26 people arrested | ‘किल द बिल’ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 26 लोग गिरफ्तार

‘किल द बिल’ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 26 लोग गिरफ्तार

लंदन, चार अप्रैल पुलिस की शक्तियां बढ़ाने संबंधी सरकार की योजनाओं के खिलाफ ब्रिटेन के लंदन में हुए ‘किल द बिल’ प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद कम से कम 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया और इस दौरान पुलिस पर हथियारों से हमले किए गए। ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार को हुई इस झड़प में 10 अधिकारी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि पुलिस पर हमला करने और शांति भंग करने समेत विभिन्न अपराधों के लिए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लंदन के ‘पार्लियामेंट स्क्वैयर’ में शनिवार को पुलिस अभियान का नेतृत्व करने वाले कमांडर एडे एडेलेकन ने कहा कि अधिकतर प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक दूरी का पालन किया और पुलिस के निर्देशों का पालन किया, लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों की बात मानने से इनकार कर दिया।

प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस की शक्तियां बढ़ाने से संबंधित विधेयक के खिलाफ ब्रिटेन में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिन्हें ‘किल द बिल’ नाम दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between police and protesters during 'Kill the Bill' demonstrations, 26 people arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे