चीन के टॉप बिजनेस यूनिवर्सिटी में भारतीय प्रोफेसर बने एचओडी

By भाषा | Updated: July 5, 2018 20:43 IST2018-07-05T20:43:41+5:302018-07-05T20:43:41+5:30

मेरिका में चर्चित भारतीय प्रोफेसर दीपक जैन को चीन में शीर्ष ग्लोबल बिजनेस स्कूल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जैन (61) शंघाई स्थित चाइना यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (सीईआईबीएस) के यूरोपीय अध्यक्ष के तौर पर पेड्रो न्यूनो का स्थान लेंगे जो इस पद पर 28 साल तक रहे।

Chinese Business School Appointed As New Head Of Indian Professor Dipak Jain | चीन के टॉप बिजनेस यूनिवर्सिटी में भारतीय प्रोफेसर बने एचओडी

चीन के टॉप बिजनेस यूनिवर्सिटी में भारतीय प्रोफेसर बने एचओडी

बीजिंग, 5 जुलाई: अमेरिका में चर्चित भारतीय प्रोफेसर दीपक जैन को चीन में शीर्ष ग्लोबल बिजनेस स्कूल का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जैन (61) शंघाई स्थित चाइना यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (सीईआईबीएस) के यूरोपीय अध्यक्ष के तौर पर पेड्रो न्यूनो का स्थान लेंगे जो इस पद पर 28 साल तक रहे।

विश्व के दो अग्रणी बिजनेस स्कूल - केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और इनसीड के पूर्व डीन रहे जैन अपने चीनी समकक्ष ली मिंगजुन के साथ काम करेंगे। जैन ने कहा , ‘‘ हम ऐसे शख्सों को देख रहे हैं जिनकी चीन में दिलचस्पी है। जो यहां हमारे साथ काम करना चाहता है और यहां कुछ करना चाहता है। ’’

कैलाश मानसरोवर: 1000 तीर्थयात्री नेपाली के पर्वतीय क्षेत्र में कर रहे हैं मदद का इंतजार

जैन ने विश्वास जताया कि नयी भूमिका से उन्हें ऐसे देश का अध्ययन करने का मौका मिलेगा जिसे उन्होंने मुख्य रूप से बाहर से ही देखा है । असम में पले - बढे जैन सीईआईबीएस में मार्केटिंग विषय पढ़ाते हैं। वह शिकागो में रहते हैं और हर महीने 10-15 दिन शंघाई में काम करते हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Chinese Business School Appointed As New Head Of Indian Professor Dipak Jain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन