चीन ने अमेरिका को क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ चेतावनी दी थी : जो बाइडन

By भाषा | Published: June 14, 2021 06:48 PM2021-06-14T18:48:52+5:302021-06-14T18:48:52+5:30

China warned US against strengthening Quad: Joe Biden | चीन ने अमेरिका को क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ चेतावनी दी थी : जो बाइडन

चीन ने अमेरिका को क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ चेतावनी दी थी : जो बाइडन

लंदन, 14 जून अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलाया किस कि किस तरह से चीन ने चतुष्कोणीय सुरक्षा वार्ता क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ उन्हें चेतावनी दी। क्वाड चार देशों -- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच अनौपचारिक सामरिक भागीदारी है।

ब्रिटेन की तरफ से कॉर्नवाल में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन के अवसर पर रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के एक नेता के साथ बातचीत में उन्होंने उनसे राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पहले उनकी अंतरराष्ट्रीय संबंध योजनाओं के बारे में पूछा था। बाइडन ने चीनी नेता की पहचान उजागर नहीं की।

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के कुछ ही दिनों बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फरवरी में बाइडन से दो घंटे तक वार्ता की थी।

राष्ट्रपति बाइडन ने 11 फरवरी को कहा था, ‘‘पिछली रात मैंने दो घंटे तक शी चिनफिंग से फोन पर बात की। अच्छी बातचीत हुई। मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। जब मैं उपराष्ट्रपति था तो हमने घंटों एक साथ बिताए थे।’’

बाइडन ने रविवार को अज्ञात चीनी नेता के साथ बैठक को याद करते हुए कहा, ‘‘जब मुझसे पूछा गया कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मैं क्या करने वाला हूं तो मैंने कहा कि हम फिर से अमेरिकी संबंधों की मजबूती को बढ़ाने जा रहे हैं।’’

चीन के नेता ने फिर आग्रह किया कि भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका को क्वाड के तहत एकजुट नहीं करें।

बाइडन ने कहा कि चीनी नेता ने सुझाव दिया, ‘‘अच्छा आप (बाइडन) क्वाड में नहीं हो सकते हैं--मतलब कि भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका एक साथ काम नहीं करेंगे।’’

‘‘क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग’’ के नाम से मशहूर चारों सदस्य देशों के नेता 2007 में इसके गठन के बाद से समय-समय पर बैठक करते हैं।

दिलचस्प बात है कि बाइडन ने 12 मार्च को क्वाड नेताओं की पहली डिजिटल बैठक आयोजित की थी।

शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने गठबंधन के नेताओं से कहा कि उनके देशों के लिए ‘‘मुक्त एवं खुले’’ हिंद- प्रशांत की जरूरत है और संकल्प जताया कि उनका देश अपने सहयोगियों और क्षेत्र में गठबंधन वाले देशों के साथ है।

डिजिटल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और उनके जापानी समकक्ष योशीहीदे सुगा ने भी हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China warned US against strengthening Quad: Joe Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे