चीन ने यूएनएचआरसी प्रमुख से कहा : मानवाधिकार आरोपों की जांच के लिए नहीं, 'दोस्ताना' यात्रा पर आएं

By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:25 IST2021-06-22T20:25:30+5:302021-06-22T20:25:30+5:30

China tells UNHRC chief: Come on a 'friendly' visit, not to investigate human rights allegations | चीन ने यूएनएचआरसी प्रमुख से कहा : मानवाधिकार आरोपों की जांच के लिए नहीं, 'दोस्ताना' यात्रा पर आएं

चीन ने यूएनएचआरसी प्रमुख से कहा : मानवाधिकार आरोपों की जांच के लिए नहीं, 'दोस्ताना' यात्रा पर आएं

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 22 जून चीन ने अशांत शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन की "गंभीर" रिपोर्टों के सत्यापन के लिए पहुंच प्रदान करने के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट के आह्वान को मंगलवार को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही चीन ने कहा कि "अपराध की धारणा" के साथ जांच को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि "दोस्ताना यात्रा" के लिए उनका स्वागत है।

अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ ही कई अन्य देशों ने चीन पर शिनजियांग में अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगरों के खिलाफ नरसंहार करने का आरोप लगाया है और मानवाधिकार समूहों द्वारा अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।

बैचलेट ने सोमवार को जिनेवा में मानवाधिकार परिषद के 47वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "मैं शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के लिए सार्थक पहुंच सहित यात्रा के तौर-तरीकों को लेकर चीन के बातचीत कर रही हूं और आशा करती हूं कि इसे इस साल के अंत तक प्राप्त किया जा सकता है... मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं।"

बैचलेट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि शिनजियांग से संबंधित मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय की प्रमुख की टिप्पणी "तथ्यों के विपरीत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम शिनजियांग की यात्रा के लिए उच्चायुक्त का स्वागत करते हैं। हमने बहुत पहले उच्चायुक्त को शिनजियांग की यात्रा के लिए चीन आने का निमंत्रण दिया है और हम इस मुद्दे पर संपर्क में हैं। यह यात्रा द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दोस्ताना होनी चाहिए, न कि अपराध की धारणा के साथ तथाकथित जांच को आगे बढ़ाने के लिए।’’

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की किसी भी कोशिश का चीन विरोध करता है। अमेरिका और यूरोपीय संघ का सीधे नाम लिए बिना, झाओ ने कहा कि कुछ देश चीन को बदनाम करने और उसके विकास को बाधित करने के लिए शिनजियांग के बारे में "झूठ और गलत सूचना" फैला रहे हैं। लेकिन उनके प्रयासों का नाकाम होना तय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China tells UNHRC chief: Come on a 'friendly' visit, not to investigate human rights allegations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे