चीन ने पाबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए अमेरिकी दूत को तलब किया

By भाषा | Published: September 23, 2018 03:40 AM2018-09-23T03:40:12+5:302018-09-23T03:40:12+5:30

चीन ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच बढ़ते कारोबारी टकराव को खत्म करने के लिए उप प्रधानमंत्री लिउ हे को वाशिंगटन भेजने के कार्यक्रम को भी कथित तौर पर रद्द कर दिया है। 

China summoned US envoy to protest against sanctions | चीन ने पाबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए अमेरिकी दूत को तलब किया

चीन ने पाबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए अमेरिकी दूत को तलब किया

बीजिंग, 23 सितंबर: चीन ने रूस से अत्याधुनिक लड़ाकू विमान और मिसाइल सिस्टम की खरीदारी के लिए चीनी सैन्य इकाई पर अमेरिका द्वारा लगायी गयी पाबंदी पर अपना आधिकारिक विरोध जताने के लिए शनिवार को अमेरिकी राजदूत को तलब किया। 

चीन ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच बढ़ते कारोबारी टकराव को खत्म करने के लिए उप प्रधानमंत्री लिउ हे को वाशिंगटन भेजने के कार्यक्रम को भी कथित तौर पर रद्द कर दिया है। 

आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को बताया कि चीनी सेना के उपकरण विकास विभाग और इसके निदेशक पर अमेरिकी पाबंदी के खिलाफ चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजदूत को समन किया।

अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरूवार को कहा था कि रूस के मुख्य हथियार आयातक के साथ महत्वपूर्ण लेन-देन के कारण वह चीनी सेना के उपकरण विकास विभाग और उसके निदेशक ली शांगफू पर तुरंत पाबंदी लगाएगा। 

Web Title: China summoned US envoy to protest against sanctions

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे