चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट से उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:29 IST2021-10-27T21:29:00+5:302021-10-27T21:29:00+5:30

China successfully launched satellite with solid fuel rocket | चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट से उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट से उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 27 अक्टूबर चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले सस्ते एवं छोटे रॉकेट कुआझोउ-1 ए से एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह का बुधवार को सफल प्रक्षेपण किया।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी कि उसे उत्तर पश्चिमी गांसू प्रांत के जियाकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

जिलिन-1 गावफेन 02 एफ उपग्रह को स्थानीय समयानुसार दो बजकर 19 मिनट पर कुआझोउ-1 ए रॉकेट लेकर रवाना हुआ और वह उपग्रह कक्षा में दाखिल हुआ।

जिलिन-1 गावफेन 02 एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह है जो बिल्कुल उच्च क्षमता वाली तस्वीरें एवं उच्च रफ्तार से आंकड़े दे सकता है ।

कुआझोउ-1 ए ठोस ईंधन से संचालित रॉकेट है जिसे अल्पावधि तैयार किया जा सकता है। इसे चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कोरपोरेशन ने विकसित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China successfully launched satellite with solid fuel rocket

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे