चीन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस मौके पर कहा- शांति और दोस्ती के साथ आगे बढ़ेंगे

By अनुराग आनंद | Updated: August 15, 2020 14:54 IST2020-08-15T14:54:10+5:302020-08-15T14:54:10+5:30

भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग ने ट्वीट कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और लोगों को बधाई।

China said on India's Independence Day - will move forward with peace and friendship | चीन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस मौके पर कहा- शांति और दोस्ती के साथ आगे बढ़ेंगे

चीन का राष्ट्रीय झंडा (फाइल फोटो)

Highlightsचीन के राजदूत सन वेईडोंग ने कहा कि उम्मीद करते हैं प्राचीन सभ्यता वाले दो महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।नेपाल के पीएम केपी ओली ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी है।अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अपने संदेश में कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली दोनों दोस्ती निभाने के साथ लोकतांत्रिक परंपराओं में विश्वास रखते हैं।

नई दिल्ली: आज देश भर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को भरोसा दिलाया है कि देश की सीमा सुरक्षित है। इस मौके पर चीन ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी है।

भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग ने ट्वीट कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और लोगों को बधाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा, उम्मीद करते हैं दोनों महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे। 

इसके साथ ही राजदूत सन वेईडोंग ने कहा कि उम्मीद करते हैं प्राचीन सभ्यता वाले दो महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे। बता दें कि चीन की तरफ से ये बधाई ऐसे समय आई है जब दोनों देश की सीमाओं पर तनाव बना हुआ है। मई से जारी तनाव को कम करने के लिए अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है।

नेपाल के पीएम केपी ओली ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से की बात-

इसके अलावा, आज 15 अगस्त के मौके पर पड़ोसी देश नेपाल के पीएम केपी ओली ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी है।

इसके साथ ही दोनों देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक दूसरे से बात की है। दोनों ने कोरोना संक्रमण की वजह से विभिन्न क्षेत्र पर पड़ने वाले असर के बारे में बात की है। 

अमेरिका ने भारत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना साथी बताया-

अमेरिका ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। खुशी के इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अपने संदेश में कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली दोनों दोस्ती निभाने के साथ लोकतांत्रिक परंपराओं में विश्वास रखते हैं।

शुक्रवार को भेजे अपने संदेश में पोंपियो ने कहा कि वो अमेरिका की सरकार और अमेरिकी लोगों की तरफ से भारत के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होने ये भी कहा कि 73 साल पहले जब भारत को आजादी मिली, तभी से अमेरिका और भारत दोस्ती निभाने के साथ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भी बधाई दी है-

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, पीएम मोदी और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती और साझेदारी की स्थापना भरोसा, सम्मान और साझा मूल्यों पर है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
 

Web Title: China said on India's Independence Day - will move forward with peace and friendship

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे