बच्चों की गलती की सजा माता-पिता को मिलेगी, चीन में नया कानून बनाने की तैयारी

By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2021 12:08 IST2021-10-21T12:08:54+5:302021-10-21T12:08:54+5:30

चीन की संसद आने वाले दिनों में ऐसा कानून लेकर आ सकती है जिसमें कम उम्र के बच्चों द्वारा किए अपराध की सजा माता-पिता को भी मिल सकती है।

China new proposed family law now may punish parents for their kids bad behavior and crime | बच्चों की गलती की सजा माता-पिता को मिलेगी, चीन में नया कानून बनाने की तैयारी

चीन में बच्चों की गलती की सजा मां-बार भी भुगतेंगे (फाइल फोटो)

Highlightsकम उम्र के बच्चे 'बहुत बुरा व्यवहार' या अपराध करते हैं तो उनके माता-पिता को भी सजा भुगतना होगा नए प्रस्तावित कानून में माता-पिता को फैमिली एजुकेशन प्रोगाम में भी हिस्सा लेना होगा। प्रस्तावित 'परिवार शिक्षा प्रोत्साहन कानून' के मसौदे की इसी हफ्ते चीनी संसद की स्थायी समिति समीक्षा करेगी।

बीजिंग: चीन की संसद ऐसा कानून लाने की तैयारी में है जिसके तहत अगर बच्चे 'बहुत बुरा व्यवहार' या अपराध करते हैं तो उनके माता-पिता को भी सजा भुगतना होगा। 

नए प्रस्तावित कानून में ऐसे प्रवाधान है कि अगर कम उम्र के बच्चे गलत काम करने के दोषी पाए जाते हैं तो मां-बाप को न केवल दंड मिल सकता है बल्कि उन्हें फैमिली एजुकेशन प्रोगाम में हिस्सा लेना होगा। 

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के तहत लेजिस्लेटिव अफेयर्स कमिशन के प्रवक्ता जांग तिवेई ने कहा, 'किशोरों के दुर्व्यवहार करने के कई कारण हैं और पारिवारिक शिक्षा की कमी या पर्याप्त पारिवारिक शिक्षा नहीं मिलना इसका प्रमुख कारण है।'

चीन के नए कानून- 'परिवार शिक्षा प्रोत्साहन कानून' के मसौदे की इसी हफ्ते एनपीसी की स्थायी समिति के सत्र में समीक्षा की जाएगी। इस कानून में माता-पिता से अपने बच्चों के आराम करने, खेलने और व्यायाम के लिए समय की पर्याप्त उपलब्धता कराने को भी कहा गया है।

चीन पहले भी बच्चों को लेकर जारी करता है कई दिशा-निर्देश

यह पहली बार नहीं है जब चीन बच्चों के विकास को लेकर ऐसे दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। इससे पहले अगस्त में सरकार ने निर्देश दिए थे कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे एक हफ्त में तीन घंटे से ज्यादा वीडियो गेम नहीं खेल सकते हैं। 

इसके तहत बच्चे अब केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार और सार्वजनिक छुट्टी पर एक घंटे के लिए ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। इससे पहले 2019 में चीन की सरकार ने बच्चों के लिए एक दिन में केवल डेढ़ घंटे और सार्वजनिक छुट्टियों पर केवल तीन घंटे वीडियो गेम खेलने के निर्देश जारी किए थे।

चीन की सरकार ने बच्चों के होमवर्क में भी कटौती की है। इसमें सप्ताहांत और छुट्टियों पर प्रमुख विषयों के लिए स्कूल के बाद ट्यूशन लेने पर रोक है।

साथ ही, चीन युवा चीनी लड़कों को ज्यादा 'पौरुष' होने के लिए कह रहा है। दिसंबर में जारी निर्देशों में चीन के शिक्षा मंत्रालय ने युवा लड़कों में 'फेमिनाइजेशन' रोकने के लिए स्कूलों में सॉकर जैसे खेलों को बढ़ावा देने को कहा था।

Web Title: China new proposed family law now may punish parents for their kids bad behavior and crime

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन