बस विस्फोट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री के दौरे पर चीन ने चुप्पी साधी

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:01 IST2021-07-19T20:01:25+5:302021-07-19T20:01:25+5:30

China maintains silence on Pakistan's foreign minister's visit after bus blast | बस विस्फोट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री के दौरे पर चीन ने चुप्पी साधी

बस विस्फोट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री के दौरे पर चीन ने चुप्पी साधी

बीजिंग, 19 जुलाई चीन ने सोमवार को उन अटकलों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल में घातक बम विस्फोट को लेकर बीजिंग का आपातकालीन दौरा किया, लेकिन कहा कि दोनों देश निश्चित रूप से सच्चाई का पता लगाएंगे और षड्यंत्रकारियों को न्याय के शिकंजे में कसेंगे। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाके में चीनी कामगारों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में रविवार को बिना घोषणा के कुरैशी के दौरे की अफवाहों के बारे में सवालों के जवाब नहीं दिए और कहा कि ‘‘इस बारे में कोई सूचना नहीं है।’’

चीन ने 14 जुलाई को बस में हुए विस्फोट की जांच के लिए एक विशेष दल पाकिस्तान रवाना किया है। अशांत खैबर पख्तूनख्वा जिले के ऊपरी कोहिस्तान के दासू इलाके में विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें नौ चीनी इंजीनियर थे।

झाओ ने कहा, ‘‘चीन काफी चिंतित है और पाकिस्तान में 14 जुलाई को बस में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करता है। इस संबंध में चीन और पाकिस्तान मिलकर काम कर रहे हैं। चीन और पाकिस्तान निश्चित तौर पर सच्चाई का पता लगाएंगे और षड्यंत्रकारियों पर शिकंजा कसेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China maintains silence on Pakistan's foreign minister's visit after bus blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे