चीन ने भारत के खिलाफ बॉर्डर पर तैयार किया मिसाइल साइट, सिक्किम और पूर्वी राज्यों से लगे सीमा पर बनाया एयरबेस

By अनुराग आनंद | Published: November 20, 2020 08:57 AM2020-11-20T08:57:21+5:302020-11-20T09:01:44+5:30

सैन्य अधिकारियों ने यह भी कहा है कि गार्सा हवाई अड्डे के पास डेमचोक एलएसी से करीब 82 किमी दूर चीन की तरफ शिंकन में चीनी सेना ने भारी संख्या में सैनिकों और भारी उपकरणों को इकट्ठा किया है।

China launches missile site on border against India, airbase built along Sikkim and border with eastern states | चीन ने भारत के खिलाफ बॉर्डर पर तैयार किया मिसाइल साइट, सिक्किम और पूर्वी राज्यों से लगे सीमा पर बनाया एयरबेस

चीनी सेना ने बॉर्डर के पास तैयार किया सैन्य ठिकाना व मिसाइल साइट (फाइल फोटो)

Highlightsशिंकाने में चीनी सेना ने इस तरह से तैयारी की है कि यहां से डेमचोक से लेकर बाराहोती मैदानों तक मुख्य रसद व हथियार के सप्लाई किया जा सकता है।चीनी सेना को नया कंटेनर हाउस बनाते हुए तंजुम ला में देखा गया है। 

नई दिल्ली: एलएसी पर भारत व चीनी सेना के बीच जारी तनाव के बीच तनाव को कम करने के लिए सैन्य अधिकारिक स्तर पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू है। लेकिन, इस बीच खबर है कि चीन ने केंद्रीय सिक्किम और पूर्वी राज्यों से सटे सीमा पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल साइटों को मजबूत करने के साथ ही बड़े पैमाने पर सैन्य ढांचे का विस्तार किया है। 

यही नहीं एचटी रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि एलएसी पर पूर्वी लद्दाख से सटे क्षेत्र में जारी तनाव के बीच चीन ने भारत से लगे पूर्वी राज्यों की तरफ मानव रहित हवाई विमानों की संख्या में वृद्धि करने के साथ ही तिब्बत में एयरबेस का भी विस्तार किया है।

China military: China

इसके अलावा, इस क्षेत्र में चीन ने बड़े सैन्य बुनियादी ढांचे के को बेहतर बनाने का काम किया है। इस मामले के जानकारों की मानें तो पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और भारत के साथ तनावपूर्ण स्थिति के कारण बीजिंग की शत्रुतापूर्ण चालों पर ने विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया है।

India, China working upon to resolve standoff in Ladakh region | english. lokmat.com

एक तरफ जहां पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के पीछे हटने को लेकर तैयार होने पर दोनों देशों की सेना के बीच तनाव कम होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कौरिक पास और अरुणाचल प्रदेश के फिश-1 और फिश-2 के पास चीनी सेना द्वारा तैयार किए गए मिसाइल साइट व सैन्य ठिकाने को देखकर भारतीय सेना के लिए चिंता बढ़ना जरूरी है। 

Chinese PLA commissions modern barracks, station heavy artillery near disputed border with India - Oneindia News

इस मामले में जानकारी देते हुए सेना के अधिकारी और सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि पिछले करीब एक माह से चीनी सेना को कौरिक पास से सटे गांव के पास रोड बनाते हुए देखा गया है। इसके अलावा, चीनी सेना को नया कंटेनर हाउस बनाते हुए तंजुम ला में देखा गया है। 

Alarm grows at China

सैन्य अधिकारियों ने यह भी कहा है कि गार्सा हवाई अड्डे के पास डेमचोक एलएसी से करीब 82 किमी दूर चीन की तरफ शिंकन में चीनी सेना ने भारी संख्या में सैनिकों और भारी उपकरणों को इकट्ठा किया है। भारतीय सैन्य अधिकारी ने कहा कि शिंकाने में चीनी सेना ने इस तरह से तैयारी की है कि यहां से डेमचोक से लेकर बाराहोती मैदानों तक मुख्य रसद व हथियार के सप्लाई में इस डिपो का इस्तेमाल किसी भी विषम परिस्थिति में किया जा सकता है।

Web Title: China launches missile site on border against India, airbase built along Sikkim and border with eastern states

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे