'चीन दुनिया का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उनके साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे': डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की चीन की तारीफ?

By रुस्तम राणा | Updated: February 14, 2025 06:27 IST2025-02-14T06:27:22+5:302025-02-14T06:27:22+5:30

वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। कोविड-19 महामारी से पहले तक राष्ट्रपति शी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे।"

'China is an important player in the world, we will have very good relations with them': Why did Donald Trump praise China? | 'चीन दुनिया का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उनके साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे': डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की चीन की तारीफ?

'चीन दुनिया का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उनके साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे': डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों की चीन की तारीफ?

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को दुनिया का महत्वर्ण खिलाड़ी बताया है, जो रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका अदा सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी संभावना जताई है कि अमेरिका और चीन के संबंध अच्छे होंगे। वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। कोविड-19 महामारी से पहले तक राष्ट्रपति शी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे।"

उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर कहा कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वे यूक्रेन और रूस के साथ इस युद्ध को खत्म करने में हमारी मदद कर सकते हैं। युद्ध को रोकने के लिए उन्होंने भारत का भी जिक्र किया। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं भारत को देखता हूं, मैं सीमा पर झड़पों को देखता हूं जो काफी क्रूर हैं...अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मुझे मदद करना अच्छा लगेगा...मुझे उम्मीद है कि चीन, भारत, रूस और अमेरिका, हम सभी साथ मिल कर काम कर सकते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है।"

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी दो-दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

Web Title: 'China is an important player in the world, we will have very good relations with them': Why did Donald Trump praise China?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे