चीन को प्रतिरोधक सुरक्षा के लिए एक अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण करना होगा : अधिकारी
By भाषा | Updated: April 13, 2021 21:55 IST2021-04-13T21:55:14+5:302021-04-13T21:55:14+5:30

चीन को प्रतिरोधक सुरक्षा के लिए एक अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण करना होगा : अधिकारी
बीजिंग, 13 अप्रैल चीन को कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए एक अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने की जरूरत है। यह बात चीन के एक वरिष्ठ प्रतिरक्षा वैज्ञानिक ने कही है।
दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में वर्तमान में पांच कोविड-19 टीके को सशर्त विपणन या आपातकालीन सेवा के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है और यह लोगों के इस्तेमाल के लिए नि:शुल्क है।
चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुख्य प्रतिरक्षा वैज्ञानिक वांग हुआकिंग ने कहा, ‘‘टीकाकरण की दर जितनी अधिक होगी, उतना ही मजबूत प्रतिरोधक क्षमता होगी।’’
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था और पूरी दुनिया में जनजीवन को प्रभावित करने के कारण इसने महामारी का रूप ले लिया।
देश में जून तक 40 फीसदी आबादी या करीब 56 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है, जिसके तहत 1.1 अरब खुराकें दी जानी हैं।
सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने मंगलवार को खबर दी कि शनिवार तक देश भर में 16.4 करोड़ लोगों को कोविड-19 को टीका लगाया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।