चीन ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर श्रीलंका में ऊर्जा परियोजना रोकी

By भाषा | Updated: December 3, 2021 12:40 IST2021-12-03T12:40:48+5:302021-12-03T12:40:48+5:30

China halts energy project in Sri Lanka over security concerns | चीन ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर श्रीलंका में ऊर्जा परियोजना रोकी

चीन ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर श्रीलंका में ऊर्जा परियोजना रोकी

कोलंबो, तीन दिसंबर चीन ने श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में एक ऊर्जा परियोजना रोक दी है। श्रीलंका में चीनी दूतावास ने इस बात की पुष्टि की।

दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘साइनो सोर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी’ ने तीसरे पक्ष की ओर से सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताए जाने के कारण तीन उत्तरी द्वीपों में हाइब्रिड ऊर्जा प्रणाली विकसित करने का कार्य रोक दिया है।’’

उसने कहा कि चीन ने इसके बजाय मालदीव के 12 द्वीपों में 12 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए मालदीव के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

श्रीलंकाई सूत्रों ने बताया कि चीन ने जाफना के डेल्फ्ट, नैनाथिवु और अलनाथिवु द्वीपों में परियोजना के लिए बोली जीती थी। ये तीनों द्वीप भारत के निकट स्थित हैं।

ऐसा बताया जाता है कि भारत ने इन द्वीपों पर चीन की मौजूदगी को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China halts energy project in Sri Lanka over security concerns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे