अमेरिकी अभ्यास के बीच चीन ने एससीएस में नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:16 IST2021-08-06T22:16:58+5:302021-08-06T22:16:58+5:30

China begins naval exercise in SCS amid US drills | अमेरिकी अभ्यास के बीच चीन ने एससीएस में नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

अमेरिकी अभ्यास के बीच चीन ने एससीएस में नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

बीजिंग, छह अगस्त चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में शुक्रवार से पांच दिनों का नौसैनिक अभ्यास शुरू किया। यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास कर रहा है।

भारतीय नौसेना भी अगस्त में दक्षिण चीन सागर (एससीएस) के पश्चिमी प्रशांत और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में चार युद्धक पोतों की तैनाती करने जा रही है, जो वहां दो महीने से अधिक समय तक रहेंगे। इसका उद्देश्य सामरिक रूप से महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग पर निगरानी बढ़ाना है।

तैनाती के दौरान भारतीय पोत जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के साथ मिलकर मालाबार अभ्यास के अगले संस्करण में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने दो अगस्त को दी थी।

क्वाड समूह के देशों के अभ्यास के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘चीन को उम्मीद है कि संबंधित देशों के युद्धपोत अंतरराष्ट्रीय कानून का ईमानदारी से पालन करेंगे, दक्षिण चीन सागर के किनारे देशों की संप्रभुता, अधिकारों और हितों का सम्मान करेंगे और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से बचेंगे।’’

समुद्री सुरक्षा प्रशासन की तरफ से इस हफ्ते जारी एक बयान में बताया गया कि चीन शुक्रवार से मंगलवार तक एससीएस में सैन्य अभ्यास करेगा और नौवहन प्रतिबंध क्षेत्र में अन्य पोतों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China begins naval exercise in SCS amid US drills

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे