चीन: आईफोन के कारखाने फॉक्सकॉन के पास आवाजही पर लगी रोक, कोरोना के कारण डरकर भागे कई कर्मचारी

By भाषा | Published: November 2, 2022 05:24 PM2022-11-02T17:24:22+5:302022-11-02T17:31:54+5:30

ऐसे में आपको बता दें कि सरकार की ओर से की गई घोषणा में इस बात का उल्लेख नहीं है कि झेंगझोऊ हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को पृथक किए जाने का फॉक्सकॉन कारखाने में सामने आए मामलों से कोई संबंध है या नहीं। घोषणा क्यों की गई, इसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया है।

China ban near iPhone factory Foxconn many employees ran away in fear due to Corona | चीन: आईफोन के कारखाने फॉक्सकॉन के पास आवाजही पर लगी रोक, कोरोना के कारण डरकर भागे कई कर्मचारी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआईफोन के कारखाने फॉक्सकॉन के पास लोगों को जाने के लिए मना कर दिया गया है। ऐसे में कोरोना के डर से चीन के इस कारखाने के कर्मचारी वहां से भाग गए है। हालांकि आवाजही पर बैन लगने के अलावा इस पर सरकार के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बीजिंग: चीन के मध्य शहर झेंगझोऊ में कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आने के बाद एक औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई। शहर में संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच ऐप्पल इंक आईफोन के कर्मचारी उसके कारखाने से चले गए हैं। 

सरकार ने कुछ बातों का खुलासा नहीं किया है

हालांकि सरकार की ओर से की गई घोषणा में इस बात का उल्लेख नहीं है कि झेंगझोऊ हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को पृथक किए जाने का फॉक्सकॉन कारखाने में सामने आए मामलों से कोई संबंध है या नहीं। घोषणा क्यों की गई, इसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया। 

घोषणा के अनुसार, खाद्य पदार्थों व चिकित्सकीय सामग्री पहुंचाने वालों के अलावा वहां एक सप्ताह तक किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, झेंगझोऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आए। 

आपको बता दें कि शहर की आबादी करीब 1.25 करोड़ है और यहां 294 लोग ऐसे भी संक्रमित पाए गए जिनमे संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। 

कोरोना के मामले बढ़ने पर आवाजाही पर लग जाता है हफ्तों का रोक

हालांकि औद्योगिक क्षेत्र में कितने मामले सामने आए उसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने वायरस को लेकर कोई भी कोताही न बरतने की नीति अपना रखी है, जिसके तहत मामलों की संख्या देखते हुए इलाकों में लोगों की आवाजाही पर हफ्तों तक की रोक लगाई जाती है। 

मामले में कंपनी ने क्या कहा

फॉक्सकॉन ने रविवार को कहा था कि संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए कर्मचारियों को कामकाज की जगह से भेजा जा रहा है। कंपनी ने कहा कि उनके कर्मचारियों का इलाज चल रहा है, हालांकि वहां अब भी और मामले सामने आ रहे हैं या नहीं इस संबंध में उसने कोई जानकारी नहीं दी। 
 

Web Title: China ban near iPhone factory Foxconn many employees ran away in fear due to Corona

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे