दुनियाभर में डिजिटल टेक्नोलॉजी में बढ़ोतरी के बाद आर्थिक क्रांति भी तेजी से रंग ला रही है। इसी तकनीकी की मदद से कई लोग करोड़ों कमा रहे हैं। उन्हीं में से एक है यह 6 साल का बच्चा जिसकी कमाई जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आपको शायद यह जानकर थोडा अजीब लगे लेकिन जिस उम्र में बच्चे चीजों को ठीक से समझ भी नहीं पाते, उसी उम्र यह बच्चा सालाना 70 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करता है।
इस बच्चे का नाम रयान है जोकि अपने यूट्यूब वीडियोज से एक साल में 71 करोड़ रुपए की अच्छी-खासी कमाई करता है। यह बच्चा फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 10 यूट्यूब सिलेब्रिटीज़ में से 11 मिलियन डॉलर (करीब 71 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ नौवें स्थान पर काबिज है। 'रायन टॉयज रिव्यू' (Ryan Toys Review) के नाम का यह चैनल यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है। यह चैनल रयान और उसके परिवार द्वारा चलाया जाता है जिसमें रयान खिलौनों का रिव्यू करता है। रायन चैनल का होस्ट है जिसमें वो खिलौनों का रिव्यू करता है। रयान ने साल 2015 के जुलाई माह में यूट्यूब की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इसके बाद 2 साल से ज्यादा के समय में अब तक वो कई वीडियोज पोस्ट कर चुका है। आलम यह है कि रयान के एक वीडियो को तो अभी तक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है।