Central Asia: गाजा में इस महीने की शुरुआत में संघर्ष विराम लागू होने के बाद तीसरी बार बंधकों-कैदियों की अदला-बदली के तहत बृहस्पतिवार को हमास तीन इजराइली और पांच थाई बंधकों को छोड़ेगा जबकि इजराइल 110 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। संघर्ष विराम समझौते के तहत जिन इजराइलियों को रिहा किया जाना है, उनमें महिला सैनिक आगम बर्जर (20), अर्बेल येहूद (29) नामक महिला और 80 वर्षीय व्यक्ति गेडी मोसेज शामिल हैं। बृहस्पतिवार को रिहा किए जाने वाले थाई नागरिकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
दूसरी ओर, इजराइल की जेलों से रिहा होने वाले 110 लोगों में से 30, इजराइलियों के खिलाफ घातक हमलों के दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। रिहा होने वालों में पूर्व चरमपंथी जकारिया जुबैदी शामिल हैं, जो 2021 में जेल से भाग गया था। हालांकि कुछ दिन बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।