सिंगापुर में बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले, प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
By भाषा | Updated: July 19, 2021 12:44 IST2021-07-19T12:44:45+5:302021-07-19T12:44:45+5:30

सिंगापुर में बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले, प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 19 जुलाई सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को देश में संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि समुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के कारण नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने रविवार को ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि संक्रमण आगाह करता है कि हर किसी को टीका लगाने की जरूरत है। वरिष्ठ नागरिक खास तौर पर ध्यान दें, जिन्हें संक्रमण काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
ली ने कहा, ‘‘ खुद को सुरक्षित रखने का सबसे सही तरीका सभी को टीके लगाना है।’’
उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब देश नौ अगस्त को ‘सिंगापुर राष्ट्रीय दिवस’ पर दो-तिहाई आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने की राह पर है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ इस बीच, कृपया नियमित रूप ये मास्क पहने रखे, हाथ धोएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें। इससे संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में मदद मिलेगी....’’
सिंगापुर में रविवार तक संक्रमण के 63,073 मामले सामने आए हैं और इससे 36 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।