पाकिस्तान में विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 2, 2020 04:54 PM2020-12-02T16:54:28+5:302020-12-02T16:54:28+5:30

Case filed against opposition coalition workers in Pakistan | पाकिस्तान में विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

पाकिस्तान में विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, दो दिसंबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोविड-19 तथा सार्वजनिक सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर सरकार विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के तीन बेटों समेत पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के 3,000 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ग्यारह विपक्षी दलों के गठबंधन पीडीएम ने सोमवार शाम मुल्तान के घंटाघर चौक पर रैली का आयोजन किया था। मुख्य विपक्षी दलों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने प्रधानमंत्री इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सरकार को सत्ता से हटाने के लिये अगले महीने इस्लामाबाद में मार्च का आयोजन करने की बात कही है।

इससे पहले, पुलिस ने मंगलवार रात 3,000 से अधिक विपक्षी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के तीन बेटे भी शामिल हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि मुल्तान में पीडीएम रैली के आयोजकों के खिलाफ विभिन्न तरीकों से कानून का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ''पीडीएम ने मुल्तान में अदालत के आदेश और कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया की अवहेलना की। हम विपक्ष को लोगों की जान से खेलने नहीं दे सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against opposition coalition workers in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे