कैपिटल हिंसा: डेमोक्रेट ने जांच शुरू की

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:23 IST2021-07-27T20:23:00+5:302021-07-27T20:23:00+5:30

Capitol violence: Democrats launch investigation | कैपिटल हिंसा: डेमोक्रेट ने जांच शुरू की

कैपिटल हिंसा: डेमोक्रेट ने जांच शुरू की

वाशिंगटन, 27 जुलाई (एपी) डेमोक्रेट छह जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा के संबंध में अपनी जांच शुरू कर रहे हैं। इस जांच में कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिन पर हमला किया गया और पीटा गया।

जिन पुलिस अधिकारियों की गवाही होनी है, उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा। उन्हें घूंसा मारा गया, कुचल दिया गया और रसायन छिड़का गया।

हमले की जांच कर रही एक समिति में शामिल डेमोक्रेट जेमी रस्किन ने कहा, ‘‘हम इस कहानी को शुरू से बताने जा रहे हैं।’’

गवाही देने वाले कैपिटल पुलिस अधिकारी हैरी डन और एक्विलिनो गोनेल और मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारी माइकल फैनोन और डैनियल होजेस होंगे।

समिति के एक अन्य सदस्य और ‘हाउस इंटेलिजेंस कमेटी’ के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा, ‘‘सुनवाई के दौरान हम वास्तव में बहादुर पुलिस अधिकारियों से संवाद करने की कोशिश करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनता को सूचित करना है कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था।’’

समिति के अध्यक्ष बेनी थॉम्पसन का कहना है कि जांच के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भूमिका की जांच की जायेगी।

गौरतलब है कि गत छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में कुछ लोगों ने धावा बोला था और हिंसा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Capitol violence: Democrats launch investigation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे