भारत के कानूनी प्रावधानों की समीक्षा पूरी करने तक वहां टीके नहीं भेज सकते: अमेरिका

By भाषा | Published: July 14, 2021 09:14 AM2021-07-14T09:14:30+5:302021-07-14T09:14:30+5:30

Can't send vaccines to India till it completes review of legal provisions: US | भारत के कानूनी प्रावधानों की समीक्षा पूरी करने तक वहां टीके नहीं भेज सकते: अमेरिका

भारत के कानूनी प्रावधानों की समीक्षा पूरी करने तक वहां टीके नहीं भेज सकते: अमेरिका

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 14 जुलाई अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार से हरी झंडी मिलते ही वह कोविड-19 रोधी टीके भेजने को तैयार है। भारत ने अमेरिका से कहा है कि उसे टीके दान में लेने के कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘‘ हम भारत सरकार से हरी झंडी मिलते ही उन टीकों को शीघ्रता से वहां भेजने को तैयार हैं।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भारत सहित दुनिया भर के कई देशों के साथ अपने घरेलू भंडार से कोविड-19 रोधी टीकों की आठ करोड़ खुराक साझा करने की घोषणा की है। हाल के सप्ताह में अमेरिका ने पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में टीके भेजे हैं। हालांकि भारत सरकार ने इस तरह के आपातकालीन आयात के लिए आवश्यक कानूनी बाधाओं को अभी दूर नहीं किया है, इसलिए अभी तक टीके भारत नहीं भेजे गए हैं। ’’

प्राइस ने कहा, ‘‘ हमारे द्वारा उनको टीके भेजने से पहले, प्रत्येक देश को परिचालन, नियामक तथा कानूनी प्रक्रियाओं की अपनी घरेलू औपचारिकताओं को पूरा करना होगा, जो प्रत्येक देश के लिए विशिष्ट हैं। अभी, भारत ने कहा है कि उसे टीके दान में लेने के लिए कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए। भारत के कानूनी प्रक्रिया पूरी करते ही हम शीघ्रता से टीके भारत भेज देंगे। हम भारत सरकार की ‘कोवैक्स’ के साथ हुई चर्चा के आधार पर यह बता रहे हैं, जो टीकों को वहां भेजने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बना रहा है।’’

संयुक्त राष्ट्र की ‘कोवैक्स’ पहल का लक्ष्य टीकों का न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मोटे तौर पर इस क्षेत्र में, पूरे दक्षिण एशिया में, हम अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका को लाखों टीके दान कर रहे हैं। दुनिया भर में अब तक लगभग चार करोड़ खुराकों की आपूर्ति की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can't send vaccines to India till it completes review of legal provisions: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे