Canada shooting: हमले में 22 लोगों को मार डाला, सामूहिक गोलीबारी की घटना को अकेले बंदूकधारी ने दिया अंजाम

By भाषा | Updated: April 23, 2020 14:02 IST2020-04-23T14:02:36+5:302020-04-23T14:02:36+5:30

देश में पिछले 30 सालों में हुई सबसे वीभत्स गोलीबारी की घटना है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में गोलीबारी करने वाले संदिग्ध की भी मौत हो गई। मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पोर्टापिक्यू में एक घर के अंदर और बाहर कई शव मिले हैं। 

Canada shooting 22 people killed attack lone gunman carried out the mass firing incident | Canada shooting: हमले में 22 लोगों को मार डाला, सामूहिक गोलीबारी की घटना को अकेले बंदूकधारी ने दिया अंजाम

कनाडा की पुलिस ने बताया कि नोवा स्कोटिया प्रांत में हुई सामूहिक गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या कम से कम 22 हो गई है। (filr photo)

Highlightsरॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के मुख्य अधीक्षक क्रिस लीथर ने कहा कि जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि क्या किसी ने इस घटना में बंदूकधारी की मदद की।अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है जिसे रविवार को सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर एक गैस स्टेशन पर गोली से उड़ा दिया गया।

टोरंटोः कनाडा पुलिस ने कहा है कि उत्तरी और मध्य नोवा स्कोटिया में सप्ताहांत हुई गोलीबारी को अंजाम देनेवाला वाला बंदूकधारी अकेला ही था। इस हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं।

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस के मुख्य अधीक्षक क्रिस लीथर ने कहा कि जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि क्या किसी ने इस घटना में बंदूकधारी की मदद की। हालांकि यह पता चल गया है कि उसने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया था। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है जिसे रविवार को सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर एक गैस स्टेशन पर गोली से उड़ा दिया गया।

कनाडा की पुलिस ने बताया कि नोवा स्कोटिया प्रांत में हुई सामूहिक गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या कम से कम 22 हो गई है। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान में बताया कि जलाए गए घरों से शरीर के कुछ अवशेष मिले हैं। इससे पहले अधिकारियों ने 12 घंटे के हमले में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर बताई थी।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वर्टमैन के रूप में हुई है। रविवार को उसे गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि अधिकारियों ने हत्या का मकसद या इसके बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई है। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि मृतकों में 17 साल का एक किशोर और एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की है कि वर्टमैन पुलिस की वर्दी में था।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने बताया कि बंदूकधारी ने कम से कम 22 लोगों को मौत के घाट उतारा है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा "यह कैसे हो सकता है? हम कभी नहीं जान सकते कि क्यों? लेकिन हम जानेंगे। " उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की हरकत हमारे और बेहतर दिन के बीच एक दीवार नहीं बन सकती है।

ट्रूडू ने मीडिया से हमलावर का नाम और फोटो नहीं दिखाने को कहा। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पोर्टापिक के छोटे एवं ग्रामीण कस्बे के एक घर के अंदर और बाहर कई शव बरामद किए गए। अन्य स्थानों पर भी शव मिले।

अधिकारी मान रहे हैं कि हमलवार ने पहले अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया लेकिन बाद में वह अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा। रात में, पुलिस ने कस्बे के निवासियों को घर बंद रखने और भूमिगत तल में रहने की सलाह देनी शुरू कर दी थी। इलाके के कई घरों को आग के हवाले भी कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि हमलानार ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और उसकी कार रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की क्रूजर जैसी लग रही थी। पुलिस ने पहले घोषणा की थी कि उन्होंने एनफील्ड इलाके के गैस स्टेशन से वोर्टमैन को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसे बाद में कहा कि वह मारा गया। नोवा स्कोस्टिया के प्रमुख स्टीफन मैक्नील ने कहा, “यह हमारे प्रांत के इतिहास में हिंसा का सबसे नृशंस कृत्य है।”

Web Title: Canada shooting 22 people killed attack lone gunman carried out the mass firing incident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे