कनाडा: जंगली इलाके में हुआ प्लेन क्रैश, सवार सभी 7 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 29, 2019 08:54 IST2019-11-29T08:54:14+5:302019-11-29T08:54:14+5:30
कनाडा परिवहन सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अमेरिका से पंजीकृत एक इंजन वाले ‘पाइपर पीए-32’ ने टोरंटो के बटनविले हवाईअड्डे से किंग्स्टन जाने के लिए उड़ान भरी थी, जो स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे लापता हो गया था।

कनाडा: जंगली इलाके में हुआ प्लेन क्रैश, सवार सभी 7 लोगों की मौत
पूर्वी कनाडा में लेक ओन्टारियो के उत्तरी तट पर जंगली इलाके में एक छोटे विमान के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। कनाडा परिवहन सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अमेरिका से पंजीकृत एक इंजन वाले ‘पाइपर पीए-32’ ने टोरंटो के बटनविले हवाईअड्डे से किंग्स्टन जाने के लिए उड़ान भरी थी, जो स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे लापता हो गया था।
पुलिस और एक सैन्य खोज एवं बचाव हेलीकाप्टर सहित आपातकालीन सेवाओं ने उसे ढूंढने का काम शुरू किया। इसके बाद उसके अपने गंतव्य से थोड़ा पहले घने इलाके में होने की जानकारी मिली, वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है। परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता अलेक्जेंड्रे फोरनियर ने बताया कि पायलट सहित विमान में सवार सभी सात लोगों की जान चली गई है।
सरकारी एजेंसी ने घटना के कारण का पता लगाने के एक दल को भी वहां भेजा है। उन्होंने बताया कि वह विमान के रिकॉर्डर और रिव्यू रेडियो संचार का भी पता लगाने की कोशिश करेंगे। मृतकों की पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है। एएफपी निहारिका मानसी मानसी