कनाडा में 250 से अधिक भारतीय समुदाय के सदस्यों ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में 18 अगस्त को परेड निकाली। ये मार्च कनाडा के संसद से सिटी हॉल ओटावा तक किया गया। ओटावा के मेयर जिम वॉटसन और कनाडा के मंत्री लिसा मैकलेड ने इस दौरान झंडा भी फहराया।
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में निकाले गये परेड में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के समर्थन करने वाले बैनर भी दिखें। बैनर में आर्टिकल 370 का हटना कश्नीर के लिये अच्छा बताया गया है। बैनर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए धन्यवाद भी लिखा हुआ है।
भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है। भारत के अनुच्छेद 370 को कश्नीर से हटाये जाने के बाद विश्व के कई देशों ने इस फैसले का स्वागत किया है।