मेगन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच लॉ फर्म को सौंपने की योजना बना रहा है बकिंघम पैलेस

By भाषा | Updated: March 14, 2021 20:27 IST2021-03-14T20:27:51+5:302021-03-14T20:27:51+5:30

Buckingham Palace plans to hand over investigation of charges against Megan to law firm | मेगन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच लॉ फर्म को सौंपने की योजना बना रहा है बकिंघम पैलेस

मेगन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच लॉ फर्म को सौंपने की योजना बना रहा है बकिंघम पैलेस

(अदिति खन्ना)

लंदन, 14 मार्च ब्रिटिश राजघराने का शाही महल ‘बकिंघम पैलेस’ प्रिंस हैरी की पत्नी और डचेज ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल पर लगे पैलेस के कर्मचारियों को परेशान करने के आरोपों की जांच बाहरी जांचकर्ताओं को सौंपने की योजना बना रहा है। ऐसे आरोप हैं कि मेगन ने पैलेस में रहने के दौरान कर्मचारियों को धमकाया होगा । ब्रिटेन की मीडिया में रविवार आयी खबर में यह दावा किया गया है।

इस महीने की शुरूआत में पैलेस ने इस बात की पुष्टि की थी कि मामले की जांच कराई जाएगी। दरअसल, ‘द टाइम्स’ ने एक कर्मचारी की लीक ईमेल प्रकाशित की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पूर्व अमेरिकी अदाकारा (मेगन) ने दो निजी सहायकों को महल छोड़ने के लिए मजबूर कर किया और तीसरे कर्मचारी के भरोसे को कमजोर किया ।

अब ‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, यह फैसला किया गया है कि निष्पक्ष छानबीन के लिए आंतरिक जांच के बजाय इस मामले को एक ‘लॉ फर्म ’ (तीसरे पक्ष) को सौंपा जाएगा।

बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मेगन के पूर्व कर्मचारी के आरोपों से जुड़ी परिस्थितियों की जांच करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ,लेकिन इसपर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं कर सकते। ’’

समाचारपत्र ने शाही महल के सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘असल में बुरी घटनाएं अभी सामने नहीं आई हैं। कुछ खौफनाक कहानी सामने आने वाली है। ’’

मेगन के खिलाफ शिकायत अक्टूबर 2018 की है ,जब उनके एक कर्मचारी ने एक वरिष्ठ दरबारी को एक ईमेल भेजा था। यह ईमेल मानव संसाधन (एचआर) विभाग को पास भेज दिया गया था लेकिन शिकायत पर आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

उल्लेखनीय है कि मेगन ने पिछले सप्ताहांत प्रसारित एक साक्षात्कार में कई स्तब्ध कर देने वाले दावे किये हैं, जो उन्हें मानसिक स्वास्थ्य सहायता नहीं मिलने के बारे में भी हैं। उन्होंने अपने बेटे आर्ची की त्वचा के रंग के बारे में भी शाही परिवार के अनाम सदस्य की टिप्पणी को लेकर चिंता प्रकट की थी।

यह साक्षात्कार उन्होंने टीवी प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे को दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buckingham Palace plans to hand over investigation of charges against Megan to law firm

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे