ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे के खिलाफ गिरा अविश्वास प्रस्ताव, 325 सांसदों ने किया सरकार का समर्थन

By भाषा | Published: January 17, 2019 08:44 AM2019-01-17T08:44:18+5:302019-01-17T12:23:09+5:30

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे को करारी हार देते हुए ब्रिटिश सांसदों के बहुमत ने यूरोपीय संघ से हटने के उनके करार को नकार दिया था। इसके साथ ही विरोधी लेबर पार्टी ने मे की सरकार के खिलाफ अविश्वास पत्र लाने की घोषणा कर दी थी।

British Prime Minister Theresa May Meets Grievance Resolution, 325 MPs Support Government | ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे के खिलाफ गिरा अविश्वास प्रस्ताव, 325 सांसदों ने किया सरकार का समर्थन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे के खिलाफ गिरा अविश्वास प्रस्ताव, 325 सांसदों ने किया सरकार का समर्थन

मुश्किलों में घिरीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे के खिलाफ बुधवार को संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इससे एक दिन पहले यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट समझौते को लेकर संसद में उनकी ऐतिहासिक हार हुई थी। 325 सांसदों ने उनकी सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे को करारी हार देते हुए ब्रिटिश सांसदों के बहुमत ने यूरोपीय संघ से हटने के उनके करार को नकार दिया था। इसके साथ ही विरोधी लेबर पार्टी ने मे की सरकार के खिलाफ अविश्वास पत्र लाने की घोषणा कर दी थी। इससे ब्रिटेन के ईयू से बाहर जाने का मार्ग और जटिल हो गया था। 

मंगलवार को मे का करार 'हाउस ऑफ कामन्स' में 202 के मुकाबले 432 मतों से गिर गया था। उनके पक्ष और विरोध के बीच का 230 मतों का यह अंतराल आधुनिक इतिहास में किसी भी ब्रितानवी प्रधानमंत्री की सबसे करारी हार थी। इस हार के कुछ ही मिनटों बाद विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने घोषणा की कि उनकी पार्टी मे की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

गौरतलब है कि ब्रिटेन 1973 में 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ का सदस्य बना था। उसे 29 मार्च को ईयू से अलग होना है। ईयू से अलग होने की तारीख आने में केवल दो महीने बचे हैं, लेकिन ब्रिटेन अभी तक यह निर्णय नहीं ले पाया है कि उसे क्या करना है।

English summary :
Prime Minister Theresa May survived a no-confidence motion in the Parliament. One day before this, she had to face historic and humiliating defeat in the Parliament of her Brexit plan. 325 MPs supported the government, while 306 MPs voted in favor of no confidence motion brought in Parliament.


Web Title: British Prime Minister Theresa May Meets Grievance Resolution, 325 MPs Support Government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे