ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौते को दी मंजूरी, यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी सदस्यता खत्म करने की ओर ब्रिटेन

By भाषा | Published: January 10, 2020 12:14 AM2020-01-10T00:14:21+5:302020-01-10T00:14:21+5:30

अभी 'ईयू-यूके विदड्रॉवल एग्रीमेंट बिल' को अनिर्वाचित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और यूरोपीय संसद द्वारा पारित किया जाना बाकी है, जिसे केवल औपचारिकता मात्र माना जा रहा है। ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी अपनी सदस्यता खत्म करने की ओर बढ़ रहा है। 

British MPs approve Brexit Agreement, Britain towards ending 50 years old membership of EU | ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौते को दी मंजूरी, यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी सदस्यता खत्म करने की ओर ब्रिटेन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समझौते को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।समझौते के पक्ष में 330 वोट जबकि विरोध में 231 वोट पड़े। इसी के साथ वर्षों की देरी के बाद ब्रिटेन के 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समझौते को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। समझौते के पक्ष में 330 वोट जबकि विरोध में 231 वोट पड़े।

इसी के साथ वर्षों की देरी के बाद ब्रिटेन के 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

हालांकि अभी 'ईयू-यूके विदड्रॉवल एग्रीमेंट बिल' को अनिर्वाचित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और यूरोपीय संसद द्वारा पारित किया जाना बाकी है, जिसे केवल औपचारिकता मात्र माना जा रहा है।

ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 50 साल पुरानी अपनी सदस्यता खत्म करने की ओर बढ़ रहा है। 

Web Title: British MPs approve Brexit Agreement, Britain towards ending 50 years old membership of EU

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे