भारत के रास्ते लाए गए मादक पदार्थों की खेप को ब्रिटेन के सीमा बल ने जब्त किया

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:46 IST2020-11-10T22:46:09+5:302020-11-10T22:46:09+5:30

British border forces seized drug consignment brought through India | भारत के रास्ते लाए गए मादक पदार्थों की खेप को ब्रिटेन के सीमा बल ने जब्त किया

भारत के रास्ते लाए गए मादक पदार्थों की खेप को ब्रिटेन के सीमा बल ने जब्त किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 10 नवंबर नाइजीरिया से भेजी गई मादक पदार्थ 'कोकीन' की खेप और हजारों नशे की अवैध गोलियों को भारत से होते हुए ब्रिटेन भेजने के दौरान ब्रिटिश सीमा बल ने हाल के दिनों में जब्त किया है। बल ने मंगलवार को लंदन में इन जब्त मादक पदार्थों को लेकर इस बात की पुष्टि की।

सीमा बल ने कहा कि करीब एक महीने लंबे चले अभियान ''थंडर'' के दौरान इसके अधिकारियों ने बंदरगाहों एवं हवाईअड्डों पर 178 जब्ती कार्रवाई की जिसमें लुप्तप्राय प्रजातियों के व्यापार संरक्षण के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हजारों उत्पादों को भी बरामद किया गया।

ऐसे उत्पादों में हाथी के दांत और सांप की खालों के उत्पाद भी शामिल हैं। ऐसे उत्पादों के अलावा बल ने अभियान के दौरान हेरोइन, कोकीन, गांजा और सिगरेट के साथ ही भारत के रास्ते नाइजीरिया से भेजी गई 500 ग्राम कोकीन भी जब्त की है। इसके अलावा, भारत से ब्रिटेन भेजी गई सिल्डेनाफिल की 1,74,400 गोलियां भी जब्त की गई हैं।

सीमा बल के मुताबिक, यह अभियान 14 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच चलाया गया और इस दौरान 1.3 टन हाथी दांत के अलावा 1,400 जिंदा कछुए और 1,800 सरीसृप आदि भी बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British border forces seized drug consignment brought through India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे