कोरोना को लेकर फेस न्यूज फैलाने पर ब्रिटेन की नई साइबर अपराध सेवा ने एक ही दिन में 5000 संदिग्ध ईमेल किए दर्ज

By भाषा | Published: April 23, 2020 05:11 PM2020-04-23T17:11:29+5:302020-04-23T17:11:29+5:30

कोरोना वायरस से संबंधित फेक न्यूज फैलाने के लिए और उन पर लगान लगाने के लिए ब्रिटेन में गठित नई साइबर अपराध सेवा के काम शुरू की है। बुधवार तक 5,000 ऐसे संदिग्ध ईमेल दर्ज किए गए।

Britain's new cyber crime service e-mailed 5000 suspects in a single day | कोरोना को लेकर फेस न्यूज फैलाने पर ब्रिटेन की नई साइबर अपराध सेवा ने एक ही दिन में 5000 संदिग्ध ईमेल किए दर्ज

कोरोना को लेकर फेस न्यूज फैलाने पर ब्रिटेन की नई साइबर अपराध सेवा ने एक ही दिन में 5000 संदिग्ध ईमेल किए दर्ज

Highlightsकोरोना वायरस से संबंधित फर्जी संदेशों के जरिए लोगों को ऑनलाइन नुकसान पहुंचाने पर लगाम।एक दिन के अंदर ही बुधवार तक 5,000 ऐसे संदिग्ध ईमेल दर्ज किए गए।

लंदन: कोरोना वायरस से संबंधित फर्जी संदेशों के जरिए लोगों को ऑनलाइन नुकसान पहुंचाने वालों पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन में गठित नई साइबर अपराध सेवा के काम शुरू करने के सिर्फ एक दिन के अंदर ही बुधवार तक 5,000 ऐसे संदिग्ध ईमेल दर्ज किए गए। ब्रिटेन में मंगलवार को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के तहत 'संदिग्ध ईमेल रिपोर्टिंग सेवा' अभियान की शुरुआत की गई।

लोगों को ऑनलाइन खतरे से अधिक से अधिक सुरक्षित रखने के लिए नए सरकारी साइबर जागरूकता अभियान के साथ ही इस सेवा की शुरुआत की गई थी। साइबर जागरूकता अभियान संचालित करने वाला राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) ब्रिटेन के गृह मंत्रालय, कैबिनेट कार्यालय और डिजिटल, संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

कोरोना वायरस से जुड़ी फर्जी सेवाओं का हवाला देते हुए दुर्भावनापूर्ण ईमेल भेजकर लोगों को ऑनलाइन नुकसान पहुंचाने का चलन सामने आने के बाद सरकार के साइबर सुरक्षा केंद्र के विशेषज्ञों ने जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला किया। जनता के लिए 'संदिग्ध ईमेल रिपोर्टिंग सेवा' की शुरुआत के एक दिन के भीतर ही एनसीएससी ने कम से कम ऐसे 83 वेब लिंक को बंद किया, जिनमें गड़बड़ी पायी गई।

यह सेवा लंदन शहर की पुलिस के साथ मिलकर विकसित की गई थी। एनसीएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सियारेन मार्टिन ने कहा, ''हमारी नई राष्ट्रीय रिपोर्टिंग सेवा से लोगों का तत्काल जुड़ना यह दर्शाता है कि ब्रिटेन की जनता ऑनलाइन तरकीबों के जरिए बरगला कर नुकसान पहुंचाने वालों से बचाव के लिए एकजुट है।

'' उन्होंने कहा कि ईमेल फर्जीवाड़ों में पिछले एक महीने में कोई इजाफा नहीं देखा गया लेकिन वर्तमान में जनता के बीच कोरोना वायरस महामारी के डर और असहजता का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 

 

Web Title: Britain's new cyber crime service e-mailed 5000 suspects in a single day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे