ब्रिटेन अफगानिस्तान से नागरिकों को लाने का कार्यक्रम बंद करेगा

By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:33 IST2021-08-28T16:33:35+5:302021-08-28T16:33:35+5:30

Britain will stop the program to bring civilians from Afghanistan | ब्रिटेन अफगानिस्तान से नागरिकों को लाने का कार्यक्रम बंद करेगा

ब्रिटेन अफगानिस्तान से नागरिकों को लाने का कार्यक्रम बंद करेगा

ब्रिटेन के रक्षा प्रमुख ने कहा कि ब्रिटेन शनिवार को अफगानिस्तान से नागरिकों को बाहर निकालने वाले कार्यक्रम को बंद करेगा। इसके बाद 31 अगस्त की समय सीमा से पहले वहां से लाने के लिए सिर्फ सैनिक ही बच जाएंगे। जनरल सर निक कार्टर ने शनिवार को मीडिया साक्षात्कार के दौरान कहा कि स्थानीय इस्लामिक स्टेट खुरासन (आईएसआईएस-के) आतंकवादी समूह द्वारा उत्पन्न खतरे के बीच देश को आगे की चुनौती पर ‘दम साधे’ रखना चाहिए। इस सप्ताह अफगानिस्तान के हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ था। कार्टर ने कहा कि ब्रिटेन अभी ‘जंगल से बाहर नहीं आया है'। उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद असैन्य नागरिकों को बाहर निकालने के कार्यक्रम को समाप्ति के बेहद करीब बताया। उन्होंने ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि सीधा सा तथ्य यह है कि वहां मौजूद सैनिकों को लगातार सतर्क रहना है और हमेशा यह सोचते रहना है कि वे कैसे खतरे का जवाब देंगे। शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन ने 13 अगस्त से अब तक क़रीब 14,543 लोगों को काबुल से बाहर निकाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain will stop the program to bring civilians from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे