हमास को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित करेगा ब्रिटेन

By भाषा | Published: November 19, 2021 08:38 PM2021-11-19T20:38:58+5:302021-11-19T20:38:58+5:30

Britain to declare Hamas a banned terrorist organization | हमास को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित करेगा ब्रिटेन

हमास को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित करेगा ब्रिटेन

लंदन, 19 नवंबर (एपी) ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह फलस्तीनी समूह हमास को एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित करने पर विचार कर रही है।

हमास की सैन्य शाखा को 2001 में ब्रिटेन में गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था, लेकिन पूरे संगठन पर प्रतिबंध नहीं है।

गृह मंत्री प्रीति पटेल ट्वीट किया कि उन्होंने ''हमास को पूरी तरह प्रतिबंधित करने पर काम किया है।''

उन्होंने कहा कि समूह के पास ''व्यापक और परिष्कृत हथियारों के साथ-साथ आतंकवादी प्रशिक्षण सुविधाओं तक पहुंच सहित महत्वपूर्ण आतंकवादी क्षमता है।''

विदेश मंत्री लिस ट्रूस ने ट्वीट किया, ''हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित किया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि ''इस कदम से यहूदी-विरोधी सोच से निपटने में मदद मिलेगी।''

प्रतिबंध को संसद की मंजूरी मिलनी जरूरी है, जिसके बाद ब्रिटेन में हमास का सदस्य होना या समूह के समर्थन में विचार व्यक्त करना गैर-कानूनी बन जाएगी।

फलस्तीनी समूह हमास इजरायल के अस्तित्व का विरोध करता है। साल 2007 में गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल करने के बाद से इस क्षेत्र पर उसका शासन है।

इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन हमास को एक आतंकवादी समूह मानते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain to declare Hamas a banned terrorist organization

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे