ब्रिटेन चार साल में तीसरे चुनाव की ओर, 12 दिसंबर को हो सकता है मध्यावधि चुनाव

By भाषा | Published: October 30, 2019 08:31 PM2019-10-30T20:31:41+5:302019-10-30T20:31:41+5:30

बोरिस जॉनसन लगभग दो महीने से चुनाव कराने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन ब्रिटेन के सांसद उनके प्रयासों में बाधा डालते आ रहे थे।

Britain Midterm elections on 12 December, MPs support to Boris Johnson | ब्रिटेन चार साल में तीसरे चुनाव की ओर, 12 दिसंबर को हो सकता है मध्यावधि चुनाव

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को हो सकता है मध्यावधि चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन में 12 दिसंबर को हो सकता है मध्यावदि चुनाव, ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ ने दिया समर्थन‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में अब होगी वोटिंग, विधेयक पारित हुआ तो ब्रिटेन में 4 साल में होगा तीसरा चुनाव

ब्रेक्जिट गतिरोध खत्म करने के लिए चुनाव कराने के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आह्वान का ब्रिटेन के सांसदों ने समर्थन किया है जिसके बाद अब देश में 12 दिसंबर को मध्यावधि चुनाव होगा। ब्रेक्जिट गतिरोध का नतीजा देश के लिए दशकों के सबसे बड़े राजनीतिक संकट के रूप में निकला है।

जॉनसन लगभग दो महीने से चुनाव कराने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन ब्रिटेन के सांसद उनके प्रयासों में बाधा डालते आ रहे थे। चुनाव कराने को सांसदों का समर्थन ऐसे समय मिला जब कुछ ही घंटे पहले यूरोपीय संघ (ईयू) ने ब्रिटेन के अलग होने को अगले साल 31 जनवरी तक टालने पर औपचारिक रूप से सहमति दे दी। मंगलवार रात ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ ने 20 के मुकाबले 438 मतों से चुनाव की तारीख के पक्ष में मतदान किया।

‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ भी इस विधेयक को पारित कर देता है तो ब्रिटेन में यह चार साल के भीतर तीसरा तथा 1923 के बाद दिसंबर में होने वाला पहला चुनाव होगा। वर्तमान संसद का पांच साल का कार्यकाल मई 2022 में समाप्त होना है। ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कामंस’ से पारित हुआ यह विधेयक अब उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ में जाएगा जहां इसका विरोध होने की उम्मीद नहीं है तथा संसद अगले सप्ताह भंग हो सकती है।

यह सब होने के बाद मतदान की तारीख तक पांच हफ्ते तक चुनाव प्रचार होगा। इसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन के क्रिसमस से पहले चुनाव कराने और ब्रेक्जिट की योजना के पक्ष में जन समर्थन हासिल करने के प्रयासों के सफल होने के तौर पर देखा जा रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मध्यावधि चुनाव सांसदों के समर्थन से ही करा सकते हैं। इससे पहले सांसद तीन बार जॉनसन की कोशिश को बाधित कर चुके हैं। चूंकि अब ब्रिटेन के सांसद जॉनसन के आह्वान को समर्थन दे चुके हैं, इसलिए अब चुनाव होना निश्चित नजर आ रहा है।

Web Title: Britain Midterm elections on 12 December, MPs support to Boris Johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे