कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पहली मौत, मरीजों की संख्या 115 हुई

By भाषा | Published: March 6, 2020 01:44 AM2020-03-06T01:44:55+5:302020-03-06T01:44:55+5:30

इंग्लैण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह खबर देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि इंग्लैण्ड में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई है।’’

Britain: first death due to Coronavirus, number of patients 115 | कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पहली मौत, मरीजों की संख्या 115 हुई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है और इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है।इंग्लैण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह खबर देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि इंग्लैण्ड में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई है।’’

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है और इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है।

इंग्लैण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह खबर देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि इंग्लैण्ड में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि मरीज रॉयल बर्कशाइहर अस्पताल में भर्ती था। इंग्लैण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 115 तक पहुंच गई है।

Web Title: Britain: first death due to Coronavirus, number of patients 115

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे