आसियान का वार्ता साझेदार बना ब्रिटेन

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:05 IST2021-08-05T20:05:38+5:302021-08-05T20:05:38+5:30

Britain becomes ASEAN's dialogue partner | आसियान का वार्ता साझेदार बना ब्रिटेन

आसियान का वार्ता साझेदार बना ब्रिटेन

(अदिति खन्ना)

लंदन, पांच अगस्त ब्रिटेन दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ एक नयी साझेदारी करने के लिए सहमत हुआ है और इस बारे में ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह व्यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे कई मुद्दों पर रणनीतिक महत्व के हिंद-प्रशांत क्षेत्र को करीबी सहयोग की ओर ले जाएगा।

ब्रिटिश सरकार ने कहा कि ब्रिटेन को वार्ता साझेदार का दर्जा दिया जाना इस देश को हिंद-प्रशांत के केंद्र में रखता है। पिछले 25 वर्षों में आसियान द्वारा किया गया यह इस तरह का पहला समझौता है।

आसियान 10 देशों का संगठन है, जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रूनेई, वितयनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया शामिल हैं।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब आसियान देशों के विदेश मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने आसियान के वार्ता साझेदार के तौर पर ब्रिटेन का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति ब्रिटेन के रुख में एक ऐतिहासिक क्षण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain becomes ASEAN's dialogue partner

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे