11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिक्स बिजनेस फोरम को करेंगे संबोधित

By रामदीप मिश्रा | Published: November 13, 2019 02:31 PM2019-11-13T14:31:05+5:302019-11-13T14:31:05+5:30

प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे। वह ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

Brazil: PM Narendra Modi arrives in Brasilia for the 11th BRICS Summit | 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिक्स बिजनेस फोरम को करेंगे संबोधित

Photo ANI

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (13 नवंबर) दोपहर ब्राजील पहुंच गए हैं। ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों -- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (13 नवंबर) दोपहर ब्राजील पहुंच गए हैं। वह यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यह शिखर सम्मेलन दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच डिजिटल अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी तंत्र को लेकर सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित होग ।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ब्राजील पहुंचे गए हैं। उनका विमान ब्राजील के ब्रासीलिया में उतरा, जहां उनका स्वागत करने के लिए कई गणमान्य लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे।


पीएम मोदी यहां ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा करेंगे एवं ब्रिक्स बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवम्बर को ब्राजील में आयोजित हो रहा है जिसकी थीम 'नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है।

पीएम मोदी दिन में द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शाम को ब्रिक्स के अन्य नेताओं के ब्रिक्स व्यापार मंच के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री स्वागत समारोह और फोटो सत्र में शामिल होंगे जिसके बाद राष्ट्रपति बोलसोनारो की ओर से नेताओं के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे।  

पीएम मोदी ने पहली बार 2014 में ब्राजील के फोर्टलीजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। दौरे में भारत से उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रह सकता है। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनेस फोरम में विशेष रूप से शिरकत करेगा जहां सभी पांच देशों का कारोबारी समुदाय मौजूद रहेगा। 

प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे। वह ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कारोबार और निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है। ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों -- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Brazil: PM Narendra Modi arrives in Brasilia for the 11th BRICS Summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे